MP : 12 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल से घर लौटते समय हुई घटना  

पुलिस के अनुसार स्कूल से निकलने से कुछ समय पहले ही पीड़ित छात्र ने अपने भाई के साथ खाना खाया था. इसके बाद घर वापस के आने के लिए  वह स्कूल बस में बैठा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्कूल बस में छात्र की मौत (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के भिंड से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल से घर लौट रहे 12 वर्षीय बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना शुक्रवार की है. पुलिस के अनुसार स्कूल से निकलने से कुछ समय पहले ही पीड़ित छात्र ने अपने भाई के साथ खाना खाया था. इसके बाद घर वापस के आने के लिए  वह स्कूल बस में बैठा. स्कूल में बैठने के थोड़ी देर बाद ही छात्र अपनी सीट से गिर गया. बस में मौजूद स्टॉफ ने आनन-फानन में इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन को दी. इसके बाद बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार ये अभी तक सबसे कम उम्र में हुआ हार्ट अटैक के मामलों में से एक है. 

पुलिस ने मृतक छात्र की पहचान मनीष जाटव के रूप में की है. वो चौथी कक्षा का छात्र था. मनीष के साथ ही उसका भाई भी उसी स्कूल में पढ़ता था. 

मनीष की जांच करने वाले डॉक्टर अनील गोयल ने पीटीआई को बताया कि मनीष को जब अस्पताल लाया गया उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि,  हमने उसे सीपीआर भी दिया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. अभी तक की जांच में जो पता चला है उसके हिसाब से ये मामला एक हार्ट अटैक का लग रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Caste Census का श्रेय लेने की होड़ कैसे लगी Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav में? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article