मध्यप्रदेश के इन्दौर में स्थित सबसे बड़े सरकारी यशवंत राव होलकर हॉस्पिटल में फिर एक बार चूहे ने नवजात बच्चे के पैर को कुतर दिया है. घटना की जांच के लिए अस्पताल ने तीन सदस्य टीम बनाई गई जो कि आपनी जांच रिपोर्ट तीन दिनों में सौपेंगी. बच्चा वक्त से पहले पैदा हुआ था, उसका वजन भी करीब 1.4 किलो है. उसकी देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था. जब बच्चे की मां उसे दूध पिलाने गई तो उसके पैरों से खून रिस रहा था जिसके बाद ये मामला सामने आया.
मामले की जांच के लिए अस्पताल ने दो डॉक्टर और एक प्रशासकीय अधिकारी की टीम बना दी हैं. एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर पीएस ठाकुर ने कहा कि 27 तारीख को बच्चा प्री-मैच्योर पैदा हुआ था इसलिये उसे नर्सरी में रखा गया था.
ये बहुत गंभीर मामला है, इसमें किसकी लापरवाही है ये पता करके कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. जांच समिति जो भी रिपोर्ट देगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बच्चे की हालत अभी ठीक है सारे लोग उसका इलाज कर रहे हैं.