- दीवा, ठाणे में एक महिला का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी साढ़े चार साल की बेटी को बुरी तरह पीटती दिख रही है.
- महिला का वीडियो उसकी बड़ी बेटी ने बनाया, जिस पर उसकी सास ने पुलिस में शिकायत की थी.
- पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को मुंब्रा पुलिस स्टेशन ले जाकर बयान दर्ज कियाय
- महिला का नाम यशोदा है और उसके खिलाफ IPC की धाराओं 115(2), 118(1), 75 के तहत मामला दर्ज किया गया..
महाराष्ट्र के ठाणे के दीवा से एक महिला का वीडियो वायरल है, जो अपनी साढ़े चार साल की बेटी को बेरहमी से पीटते दिख रही है. महिला का वीडियो उसकी बड़ी बेटी ने बनाया है और शिकायत उसकी सास ने पुलिस स्टेशन में की. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को मुंब्रा पुलिस स्टेशन ले आई और उसका बयान दर्ज किया.
28 वर्षीय महिला का नाम यशोदा ब्रह्मया है. साढ़े चार साल की बच्ची की दादी की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार 28 वर्षीय मां यशोदा ब्रह्मया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 118(1), 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बच्ची को महिला एवं बाल कल्याण समिति, उल्हासनगर के पास भेज दिया गया है और मुंब्रा पुलिस स्टेशन के माध्यम से आगे की जांच की जा रही है
महिला को कुल पांच बच्चे हैं. ये सारे बच्चे पहले पति से हैं. दूसरे पति के साथ महिला और सभी बच्चे रहते हैं. पिटने वाली बच्ची सबसे छोटी है. जानकारी के मुताबिक ये महिला सिर्फ छोटी बच्ची को पीटती थी और बाकी बच्चे अगर बचाने आते थे तो उन्हें भी पीटती थी.