Morena Election Results 2023: जानें, मुरैना (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

मुरैना विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 237348 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 68965 ने कांग्रेस उम्मीदवार रघुराज सिंह कंसाना को वोट देकर जिताया था, जबकि 48116 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी रुस्तम सिंह 20849 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के चम्बल क्षेत्र में मौजूद है मुरैना जिला, जहां बसा है मुरैना विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 237348 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रघुराज सिंह कंसाना को 68965 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रुस्तम सिंह को 48116 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 20849 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मुरैना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रुस्तम सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 56744 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार रामप्रकाश को 55040 वोट मिल पाए थे, और वह 1704 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में मुरैना विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार परशुराम मुद्गल को कुल 39242 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सोबरन सिंह मावई दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 33906 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 5336 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री
Topics mentioned in this article