देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 81.73 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

अब तक दी गई 81,73,95,763 खुराक में से 64.8 प्रतिशत लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 22.2 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके (covid-19 vaccine) की कुल 81.73 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है और सोमवार को 94 लाख से ज्यादा खुराक दी गई. कोविन पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. अब तक दी गई 81,73,95,763 खुराक में से 64.8 प्रतिशत लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 22.2 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी गई. भारत में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर टीके की ढाई करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई थी.

दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस, 0.04 फीसद हुई संक्रमण दर

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में सोमवार को कमी देखी गई. पिछले 24 घंटे में 30,256 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि कल रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में 1.6 प्रतिशत कम है.रविवार को 30,773 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 295 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,45,133 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है. रोजाना सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं. केरल में 24 घंटे में 19,653 नए मामले दर्ज हुए जबकि इस दौरान 152 लोगों की मौत हुई. 

सब्ज़ीवाले की तरह वैक्सीन लगवाने को कह रहा है ये शख्स, लोगों ने कहा- चिल्ला क्यों रहे हो?

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस एक प्रतिशत से कम हैं. फिलहाल, भारत में 3,18,181 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 0.95 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 43,938 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,27,15,105 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले Air Force के अधिकारियों से खास बातचीत
Topics mentioned in this article