राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में शनिवार को कोरोना के नए मामले 800 के पार चले गए. साल 2021 में पहली बार इतने ज्यादा मामले आए हैं. शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना के 813 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस साल में कोरोना के नए मामलों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले, 24 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1063 केस आए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,47,161 हो गए हैं.
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,955 हो गई है. बीते 24 घण्टे में 567 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 6,32,797 लोग कोरोना महामारी को मात देने में कामयाब रहे हैं.
नए साल में पहली बार कोरोना संक्रमण दर 1 फीसदी के पार हुई है. यह 1.07 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले, 24 दिसम्बर 2020 को संक्रमण दर 1.18 फीसदी थी. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3409 हो गई है. 10 जनवरी के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है.10 जनवरी को 3468 सक्रिय मरीज थे. होम आइसोलेशन में 1722 मरीज हैं. 8 जनवरी के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है. 8 जनवरी को 1807 मरीज होम आइसोलेशन में थे. रिकवरी दर घटकर 97.78 फीसदी पर आ गई है.
टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घण्टे में 75,888 टेस्ट हुए, जिसमें 46,292 टेस्ट आरटी-पीसीआर और 29,596 टेस्ट एंटीजन है. दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,37,42,763 हो गया है.
24 घण्टे में कोरोना से 2 मौत, मौत का कुल आंकड़ा 10,955
24 घण्टे में सामने आए 813 केस, कुल आंकड़ा 6,47,161
24 घण्टे में ठीक हुए 567 मरीज, कुल आंकड़ा 6,32,797
दिल्ली की सीमाओं पर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं किसान, फिर भी खोला गया सेंटर