मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ, 1 की मौत, कुछ जगहों पर हिंसा

राज्य में कुल 64,626 मतदान केंद्र बनाये गये थे. पुलिस ने कहा कि इंदौर जिले के महू क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प में पांच लोग घायल हो गए, जबकि मुरैना जिले के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में झड़प में दो लोग घायल हो गए,

Advertisement
Read Time: 24 mins
भोपाल:

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 75.51 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि यह एक अस्थायी आंकड़ा है और अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. राज्य में शुक्रवार को एक ही चरण में सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ. राजनगर में दो गुटों की लड़ाई के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के एक सहयोगी की मौत हो गई, कुछ जगहों पर हिंसा हुई और अन्य जगहों पर भी झड़प की खबरें आईं.

नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में यह शाम छह बजे तक जारी रहा. सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था. बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र में 80.38 प्रतिशत, लांझी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनावी मैदान में 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती एवं कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख कमलनाथ शामिल हैं.

दिन की शुरुआत में मतदान करने वालों में प्रमुख लोगों में चौहान और उनका परिवार, नाथ और उनका परिवार, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रह्लाद पटेल, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष वी डी शर्मा और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल थे. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन भी सुबह वोट डालने वालों में शामिल थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और उनके बेटे एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, जो राघौगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं, ने भी परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया.

Advertisement

पूर्व मंत्री अजय सिंह ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. होशंगाबाद समेत प्रदेश के विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान के लिए कतारों में खड़ी नजर आईं. राज्य में कुल 64,626 मतदान केंद्र बनाये गये थे. पुलिस ने कहा कि इंदौर जिले के महू क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प में पांच लोग घायल हो गए, जबकि मुरैना जिले के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में झड़प में दो लोग घायल हो गए, जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार, शुक्रवार तड़के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में दो नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें सलमान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा ने कहा कि सलमान उनका वाहन चलाता था. कमलनाथ ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव की पूर्व संध्या पर मतदाताओं को पैसे और शराब बांटने का आरोप लगाया.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, ''मुझे कई वीडियो मिले हैं.'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र स्थित एक पुलिस थाने में हंगामा किया. इससे पहले, राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि अगर भाजपा के अलावा कोई भी पार्टी चुनाव जीतती है, तो 'पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal Drugs Raid: भोपाल में 1800 Crore के Drugs बरामद, DIG ने बताई सूचना और गिरफ्तारी की पूरी कहानी