अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 54 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है: सरकार

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों में से 27,37,130 को पहली खुराक और 6,07,591 को दूसरी खुराक दी गई.

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार को कहा कि देश में लोगों को अभी तक दी गई कोविड-19 रोधी टीके (Anti-covid-19 vaccines) की कुल संख्या बढ़कर 54 करोड़ से अधिक हो गई है. शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को करीब 52 लाख खुराकें दी गईं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों में से 27,37,130 को पहली खुराक और 6,07,591 को दूसरी खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर 19,45,18,646 लोगों को पहली खुराक और 1,51,14,678 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.

Covid-19: एम्स प्रमुख डॉ. गुलेरिया ने कहा- कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चे ''अधिक संवेदनशील''

मंत्रालय के अनुसार पांच राज्यों - मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी है. आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली खुराक दी है.

देशभर में वैक्सीन लगवाने के बाद भी ढाई लाख से ज़्यादा लोगों को हुआ कोविड : सूत्र

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 211वें दिन शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 51,83,396 खुराक दी गई. अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, 37,11,068 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 14,72,328 को दूसरी खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट देर रात तक पूरी होगी. मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे अधिक जोखिम वाले समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए एक उपकरण के रूप में टीकाकरण अभ्यास की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Israel War: ईरान, Hezbollah, Hamas और Houthi...इजरायल की चुनौती | Watan Ke Rakhwale