देश में टीके की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी : मंत्रालय

देश के पांच राज्यों- मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश — में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में एक एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. बृहस्पतिवार की शाम सात बजे तक प्राप्त औपबंधिक आंकड़ों के अनुसार आज 50.29 लाख से अधिक (50,29,573) खुराक दी गयी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 साल उम्र वर्ग के 27,26,494 लाभान्वितों को बृहस्पतिवार को पहली खुराक दी गयी जबकि 4,81,823 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. इसने कहा है कि टीकाकरण के तीसरे चरण की देशव्यापी शुरूआत के बाद से कुल मिला कर 18 से 44 साल आयु वर्ग में 16,92,68,754 लोगों को पहली खुराक जबकि 1,07,72,537 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

Covid-19: WHO ने कहा- 135 देशों में फैला डेल्टा वैरिएंट, अगले हफ्ते कोविड के मामले 20 करोड़ के पार हो जाएंगे

देश के पांच राज्यों- मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश — में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में एक एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका है . औपबंधिक रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण के 202 वें दिन, पांच अगस्त को कुल 50,29,573 खुराक दी गयी.

Advertisement

Covaxin को इसी महीने WHO से मंजूरी मिलने की उम्मीद, बूस्टर डोज पर कोई सलाह नहीं : सूत्र

इनमें से 37,13,231 लाभान्वितों को पहली खुराक जबकि 13,16,342 को दूसरी खुराक दी गयी. टीकाकरण की आज की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आयेगी.

Advertisement

बड़ी खबर : प्राइवेट अस्पताल अपने हिस्से के टीकों को क्यों नहीं खरीद रहे?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence