दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत, नए मामलों में दर्ज की गई गिरावट

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई लेकिन लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में यहां 20,394 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,94,946 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 407 मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 16,966 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई लेकिन लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में यहां 20,394 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,94,946 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 407 मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 16,966 हो गई. इस दौरान 24,444 लोगों को अस्पतालों से छु्ट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 10,85,690 लोग ठीक हो चुके हैं.

यूपी में 290 कोरोना संक्रमण ग्रस्त मरीजों की मौत, करीब 31 हजार नए मामले मिले

राजधानी में कोरोना से पॉजिटिविटी रेट 28.33% रहा और लॉकडाउन के दौरान पहली बार पॉजिटिविटी रेट 30% के नीचे आया है. राजधानी में संक्रमण दर घटकर 28.33 फीसदी हो गई है. लॉकडाउन के दौरान पहली बार यह 30% से नीचे आई है. फिलहाल यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 92,290 है और होम आइसोलेशन में 50,742 मरीज हैं. दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट 90.85 फीसदी हो गई है. 

ऑक्सीजन मामला : HC ने केंद्र सरकार को फटकारा, 'हम अपनी आंखें बंद कर लें और लोग दिल्ली में मरते रहें'

Advertisement

पिछले 24 घंटे में राजधानी में 71,997 टेस्ट किए गए जिनमें 54,487 RTPCR टेस्ट और 17,510 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इन्हें मिलाकर टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,73,03,562 हो गया. दिल्ली में फिल्हाल 42,098 कंटेन्मेंट जोन्स हैं.

Advertisement

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में रविवार यानी 2 मई, 2021 को पिछले एक दिन में 3,92,488 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 3,689 मौतें दर्ज की गईं. बता दें कि तीन लाख से ज़्यादा केस आते हुए लगातार 11वां दिन है. मई महीने का दूसरा दिन है लेकिन देश में अब तक 7,94,481 नए केस आ चुके हैं और मई में अब तक 7,212 मौतें हुई हैं. अप्रैल में 66,13,641 नए केस आए थे और अप्रैल में 45,862 की मौत हुई थी. 1 मई को देश में 4,01,993 नए मामले सामने आए थे, जोकि अब तक के एक दिन में दर्ज होने वाले सर्वाधिक नए मामले थे.

Advertisement

दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा, 33 फीसदी हुई संक्रमण की दर

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article