देश में कोविड-19 टीके की 22 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयीं

मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 11,37,597 लोगों को टीके की पहली खुराक (Dosage) दी गयी जबकि 19,523 को दूसरी खुराक (Dosage) लगायी गयी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देश ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में एक अहम लक्ष्य हासिल किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान (Covid-19 vaccination drive in india) में एक अहम लक्ष्य हासिल किया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार अब तक टीके (Vaccines) की 22 करोड़ से अधिक खुराक (Dosage) लगायी गयी हैं. मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 11,37,597 लोगों को टीके की पहली खुराक (Dosage) दी गयी जबकि 19,523 को दूसरी खुराक (Dosage) लगायी गयी. मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 37 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 2,25,40,803 लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 59,052 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है.

मुंबई में वैक्सीनेशन को लेकर छात्रों ने की शिकायत- ''टीके की 100 खुराक, 400 की कतार''

उसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है. मंत्रालय ने कहा कि आज शाम सात बजे तक की अंतिरम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड की 22,08,62,449 खुराक लगायी जा चुकी हैं. इनमें 99,11,519 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक , 68,14,165 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 1,58,39,812 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक और 85,76,750 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी.

'कोराना फ्री गांव' के लिए महाराष्‍ट्र सरकार की पहल, गांव को कोरोना मुक्‍त करो और जीतो लाखों के इनाम

Advertisement

मंत्रालय के अनुसार 18-44 साल की उम्र के 2,25,40,803 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 59,052 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. इसके अलावा 45-60 साल उम्र के 6,78,25,793 को पहली खुराक और 1,09,67,786 को दूसरी खुराक दी गयी है तथा 60 साल से अधिक उम्र के 5,93,85,071 लोगों को पहली खुराक और 1,89,41,698 को दूसरी खुराक लगायी जा चुकी है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: PM Modi ने समझाई जीरो टैक्स की कहानी? | Nehru | Indira Gandhi | Income Tax Slab