महाराष्ट्र में 2 हजार से ज्यादा लोगों को फर्जी केंद्रों पर लगाया गया कोरोना का नकली टीका,10 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुल  2040 लोगों का फेक वैक्सीनेशन कैम्पों में टीकाकरण हुआ था. उन्हें वैक्सीन की जगह सलाइन दिया गया था।

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Fake Vaccination Centre : फर्जी कोरोना कैंप में लगाई गई कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में दो हजार से ज्यादा लोगों को फर्जी वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया गया. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुल  2040 लोगों का फेक वैक्सीनेशन कैम्पों में टीकाकरण हुआ था. उन्हें वैक्सीन की जगह सलाइन दिया गया था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में कुल 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सभी का जुलाई के पहले सप्ताह में एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद केंद्र को सूचित कर फिर इन सभी 2040 लोगों  को फिर से टीका दिया जाएगा. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का कहना है कि मुंबई फेक वैक्सीनेशन कैंप ( Mumbai Fake Vaccination Camp) के मामले में डॉ. मनीष त्रिपाठी ने कांदिवली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मुंबई में शिविर लगाकर फर्जी वैक्सीनेशन का केस दर्ज किया गया था. प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स ( Production House MatchBox) की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज किया था. प्रोडक्शन हाउस ने कहा था कि 29 मई को 150 लोगों को शिविर में वैक्सीन लगवाई गई. इस कैंप का संचालक भी वही समूह है, जिसके 5 सदस्यों को कांदिवली पुलिस ने फर्जी टीकाकरण के मामले में गिरफ्तार किया था. वर्सोवा पुलिस ने राजेश पांडे और संजय गुप्ता को इस केस में आरोपी बनाया था. कांदिवली की हीरानंदानी हेरिटेज सोसायटी में फेक वैक्सीनेशन कैंप के मामले में राजेश पांडे फरार है जबकि संजय गुप्ता गिरफ्तार है.

मालूम हो कि कांदिवली की हीरनंदानी हाउसिंग सोसायटी में 30 मई को टीकाकरण कैंप लगा था. लेकिन लोगों के पास अलग-अलग अस्पतालों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आने पर संदेह जाहिर किया. इसके बाद से मुंबई पुलिस इस रैकेट की जांच कर रही है और अब तक पांच लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement

उधर, पश्चिम बंगाल में फर्जी वैक्सीनेशन के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें फर्जी वैक्सीनेशन की घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग की गई है. इस मामले में बुधवार को सुनवाई की जाएगी. बंगाल में तो तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती को फर्जी वैक्सीनेशन कैंप में टीका लगाया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra में Air Force का Plane क्रैश, Pilot ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान