दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1500 से ज़्यादा नए मामले, 2 माह में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज

Delhi Coronavirus Cases Today : एक्टिव मरीज़ों की संख्या 27 दिसंबर के बाद सबसे ज़्यादा हो गई है.27 दिसंबर को दिल्ली में 6713 एक्टिव मरीज़ थे, लेकिन इनकी तादाद अब 6625 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Coronavirus : लगातार तीसरे दिन 1500 से ज्यादा नए मामले मिले
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update : दिल्ली में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन 1500 से ज़्यादा दर्ज किए गए हैं. जबकि 2 माह में सबसे ज्यादा मौतें भी पिछले 24 घंटे में हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1558 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. 15 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले पाए गए हैं. 15 दिसंबर को 1617 मामले सामने आए थे. होली और शब ए बारात को देखते हुए सख्त नियम लागू किए गए हैं.

दिल्ली में करीब 3 महीने बाद कोरोना के 1200 से ज्यादा नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई, जो 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. 23 जनवरी को 10 मरीजों की मौत हुई थी. एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत भी एक फीसदी के पार हो गया है, जो 28 दिसंबर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. एक्टिव मरीज़ों (Delhi Coronavirus Active Cases) की संख्या 27 दिसंबर के बाद सबसे ज़्यादा हो गई है.27 दिसंबर को दिल्ली में 6713 एक्टिव मरीज़ थे, लेकिन इनकी तादाद अब 6625 हो गई है.

राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी रेट घटकर 97.31% रह गया है. जबकि एक्टिव मरीज़ 1.01% तक पहुंच गए हैं. दिल्ली में डेथ रेट 1.68% है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.70% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1558 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 6,55,834 मामले कोरोना के राजधानी में रिपोर्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 974 रही है. अब तक कुल ठीक हुए मरीज 6,38,212 हो गए हैं.

पिछले 24 घंटे में 10 मौतें होने से कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10,997 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में हुए राजधानी में 91,703 कोरोना के टेस्ट हुए हैं, जो एक लाख के करीब हैं. जबकि अब तक हुए कुल 1,43,23,094 टेस्ट हो चुके हैं. राजधानी में टीकाकरण की रफ्तार भी तेज हो गई है. दिल्ली सरकार ने राजधानी में 3 माह में पूर्ण टीकाकरण का प्लान भी केंद्र सरकार को दिया था.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए