राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसद में राहुल की कार पर हमले का मुद्दा उठा
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे
राहुल गांधी ने सरकार की सलाह नहीं मानी
इसके साथ ही कहा कि एकदम ऐन मौके पर दौरे की सूचना मिली. समय से सूचना न मिलने से सुरक्षा तैयारियों में दिक्कत आती है. उन्होंने कहा कि राहुल इससे पहले भी सुरक्षा मानकों को तोड़ते रहे हैं. राजनाथ सिंह के बयान के बावजूद विपक्षी कांग्रेसी सांसद शांत नहीं हुए. लिहाजा सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. उसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामे के बीच पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
पढ़ें: लंबे अरसे बाद राज्यसभा में नजर आए सचिन तेंदुलकर, सांसद नरेश अग्रवाल ने उठाया था सवाल
VIDEO: दिग्विजय सिंह ने लोकसभा में दिया बयान
राहुल की कार पर पथराव
पिछले दिनों गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर बनासकांठा में पथराव हो गया था. कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी पर निशाना साधा था. खुद राहुल गांधी ने इसके लिए संघ-बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन हमलों से वे डरने वाले नहीं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. इस मामले में पुलिस ने एक स्थानीय बीजेपी नेता को गिरफ्तार भी किया.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Updates: अब खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध? | NDTV India