मोकामा फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया है. अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने सोनू-मोनू गिरोह के सदस्य सोनू सिंह को भी शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. अनंत सिंह गुट के एक सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल लेकर पहुंच गई है. आपको बता दें कि बीते बुधवार की शाम को मोकामा के नौरंगा गांव में एक घर पर कब्जे को लेकर सोनू-मोनू गिरोह और अनंत सिंह गुट के बीच गोलीबारी हुई थी. ग्रामीण को मुताबिक दोनों ही तरफ से कई राउंड की फायरिंग की थी. इसके बाद से ही इलाके में तनाव का महौल था. पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पूरे गांव को छावनी में तबदील कर दिया था.
अब तक क्या-क्या हुआ, जानें
- सोनू-मोनू गैंग की फायर में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया है
- अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट ने सरेंडर किया, गोलीबारी में दोनों तरफ से क्रॉस FIR दर्ज थी
- शुक्रवार सुबह बिहार पुलिस ने गैंग के सोनू को गिरफ्तार किया था
- इसके साथ ही पुलिस ने अनंत सिंह के भी करीबी तरुण सिंह को भी गिरफ्तार किया था
- पुलिस ने अनंत सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था
- पुलिस मामले की जांच चल रही है, आखिर गोलीबारी किसने की यह पता लगाया जा रहा है
- सोनू- मोनू के गांव में आखिर अनंत सिंह क्यों दाखिल हुए यह भी सवाल है
- शुक्रवार को भी इस गैंगवार में गोली चलने
- सोनू मोनू के मुताबिक अनंत सिंह उनके गांव में दबंगई दिखाने के लिए आए थे
- इस दौरान अनंत सिंह ने अपने हथियारबंद साथियों के साथ गोलीबारी की
- अनंत सिंह का कहना है मुकेश सिंह नाम का व्यक्ति मदद के लिए उनके पास आया
- अनंत सिंह सोनू मोनू के घर पर गए, तो इस पर उन पर गोलीबारी की गई.
घटना के बारे में अनंत सिंह ने संवाददाताओं को बताया था कि नौरंगा गांव के कुछ लोग उनके पास आए और आरोप लगाया कि सोनू-मोनू ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल कर घरों पर ताला लगा दिया है. इसके बाद शाम को वो नौरंगा गांव गए और अपने समर्थकों से ताले खुलवा दिया. इसके बाद उन्होंने समर्थकों से कहा कि सोनू-मोनू को भी इस बारे में बता देते हैं कि ताला खुल गया है और आगे से ऐसा न करें.
अनंत सिंह ने सोनू-मोनू के घर के बाहर ही गाड़ी रुकवा दी और अपने दो समर्थकों को सोनू-मोनू को बुलाकर लाने को कहा, मगर जैसे ही उनके समर्थक सोनू-मोनू के पास पहुंचे उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपने समर्थकों को बचाने के लिए उनके और लोग गए और फायरिंग की. इसमें उनके एक समर्थक के गर्दन में गोली फंस गई है और उसका इलाज चल रहा है.
पटना जिले के मोकामा इलाके में बुधवार को हुई गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए थे.पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया था कि गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एसएसपी ने कहा था कि पटना जिले के बाहरी इलाके बाढ़ के नौरंगा गांव में दो समूहों के बीच 12 से 15 गोलियां चलीं.