Mohammad Aliyan attacked Saif Ali Khan: सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला हुआ तो पूरा देश चौंक गया. आनन-फानन में पुलिस की 35 टीमों को जांच में लगाया गया और कमान सौंपी गई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को. 15 जनवरी की रात 2.30 बजे हुए सैफ पर हमले के आरोपी को पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी को मुंबई से सटे ठाणे के कसारवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पीछे झाड़ियों से पकड़ा है. पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि गिरफ्तार आरोपी ने ही सैफ अली खान पर हमला किया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी यहां मजदूरों के बीच आकर रुका हुआ था. वह एक साल पहले यहीं पर काम करता था.
कौन है आरोपी
आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ है. पूछाताछ में उसने पहले पुलिस को अपना फर्जी नाम विजय दास बताया. आरोपी ठाणे में Ricky's बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने अपने कई नाम बताए हैं. कभी वो बिजॉय दास बताता है तो कभी विजय दास. कभी मोहम्मद इलियास तो कभी मोहम्मद सज्जाद तो कभी बीजे तो कभी मोहम्मद आलियान. पुलिस को शक है कि ये बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में रह रहा है. फिलहाल खार पुलिस थाने में उससे पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले शनिवार को मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का एक हिस्सा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, यह चाकू सैफ अली खान के घर पर बच्चों के कमरे में मिला था. पुलिस ने चाकू को फोरेंसिक जांच और फिंगरप्रिंट के लिए भेजा है.
मुंबई पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है. इसकी उम्र करीब 30 साल है. इसके भारतीय होने का कोई कागज नहीं मिला है. ऐसा लगता है कि ये अवैध रूप से भारत में घुसा. 5-6 महीने पहले मुंबई आया. फिर मुंबई के बाहर रहने लगा. 15 दिन पहले ही मुंबई लौटा है. ये मुंबई के एक बार में हाउसकीपिंग का काम कर रहा था. चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. बांद्रा पुलिस बांद्रा हॉलीडे कोर्ट में आरोपी को पेश करेगी और पुलिस कस्टडी की मांग करेगी.
कैसे पकड़ा गया
शनिवार की रात 12 बजे करीब क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस को हीरानंदानी एस्टेट में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आरोपी के होने की सूचना मिली. जिसके बाद जोन 6 के डीसीपी नवनाथ ढबले को सूचित किया गया ताकि आरोपी हाथ से न निकले. डीसीपी नवनाथ की टीम तुरंत थाने के लिए रवाना हुई, साथ में क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी.
जिसके बाद आरोपी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर घनी कंटीली झाड़ियों में जाकर छुप गया. जंगल के अंदर झाड़ियों में छुपने की वजह से आरोपी को खोजने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में टॉर्च और मोबाइल टॉर्च तक का सहारा लेना पड़ा और आरोपी को चारों तरफ से झाड़ियों में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेर लिया. जिसके बाद कंटीली झाड़ियों में से उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांद्रा पुलिस आज बांद्रा पुलिस हॉलीडे कोर्ट में पेश करेगीय रात 2 बजे के करीब आरोपी को घंटों की मेहनत के बाद कंटीली झाड़ियों से पकड़ा गया.
ऐसे घुसा था सैफ के घर
फिर छत्तीसगढ़ में कौन पकड़ा गया
शानिवार शाम को एक खबर आई कि पुलिस ने सैफ पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि वह आरोपी है या नहीं.दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ साझा की थी. संदिग्ध मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. मुंबई पुलिस ने बाद में एक बयान में कहा कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) अब भी संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि उचित सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अब आरोपी के पकड़े जाने से साफ हो गया है कि कैलाश आरोपी नहीं है.
इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था, क्योंकि वह अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता जुलता था. हालांकि, बाद में उसे रिहा कर दिया गया, क्योंकि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं पाया गया. लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में छुट्टी दी जा सकती है.
करीना कपूर ने क्या बताया
पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को भी ढूंढ निकाला है, जिसने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. उसका बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया. मामले को लेकर करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया. करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि उसने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया. हमले के बाद, करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.