मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए मोदी सरकार देगी डेढ़ एकड़ जमीन, परिवार को दी जानकारी

Manmohan Singh's Memorial: मनमोहन सिंह के परिवार को जमीन देखने के लिए कहा गया है. अभी परिवार के लोगों ने इस बारे में अधिकारियों को कोई जवाब नहीं दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Manmohan Singh's Memorial: मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए थे.

Manmohan Singh's Memorial: मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्मृति परिसर में मनमोहन सिंह मेमोरियल के लिए डेढ़ एकड़ जमीन चिह्नित किया है. ये जमीन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि के ठीक बगल में है. आवास और शहरी मंत्रालय ने इस संबंध में मनमोहन सिंह के परिवार से संपर्क किया है. इसके साथ ही ये भी बताया है कि जमीन अलॉट होने के लिए परिवार को एक ट्रस्ट बनाना होगा. बगैर ट्रस्ट जमीन अलॉट नहीं किया जा सकता. 

इस महीने की शुरूआत में ही मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्मृति परिसर का दौरा किया था.

मनमोहन सिंह के परिवार को जमीन देखने के लिए कहा गया है. अभी परिवार के लोगों ने इस बारे में अधिकारियों को कोई जवाब नहीं दिया है. अभी परिवार के सदस्य इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि वो किस तरह का मेमोरियल बनाना चाहते हैं.  

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे. यहां तक की मनमोहन सिंह के निधन के बाद ही इस मामले पर दोनों दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. जबकि खुद पीएम मोदी से लेकर केंद्र सरकार के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया था.

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Pakistan News: जब फूट-फूटकर रोया Terrorist Masood Azhar! PAK | Top News