बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रही दिल्ली में मध्यम बारिश के आसार

आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आज शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. विभाग ने रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण कई हिस्सों में यातायात पर असर पड़ा था. यातायात पुलिस के मुताबिक, राजघाट से निजामुद्दीन कैरिजवे तक आईपी फ्लाईओवर के पास नाले का पानी भर जाने के कारण रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. यातायात पुलिस ने कहा, “यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए शांति वन, राजघाट, जेएलएन मार्ग और बीएसजेड मार्ग के रास्ते वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी जाती है.”

उसने बताया कि राजौरी गार्डन फ्लाईओवर पर एक ट्रक के खराब होने के कारण राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले मार्ग पर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित रह सकता है. यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.' उसने कि रेलवे पुल के नीचे जलभराव के कारण भैरो मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें : अध्यादेश पर तनातनी : आज आप PAC की बैठक, बेंगलुरु मीटिंग से बाहर रहने का फैसला संभव- सूत्र

ये भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी को झटका, NDA में शामिल हुई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India
Topics mentioned in this article