सूरत में मृत हालत में मिली मॉडल, IPL खेल रहे क्रिकेटर से थी दोस्ती, पुलिस कर सकती है पूछताछ

ACP वीआर मलहोत्रा ने बुधवार को कहा था कि इस मामले की प्रारंभिक निष्कर्षों से तान्या सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के बीच दोस्ती का पता चला है. मृतक मॉडल द्वारा अभिषेक शर्मा को व्हाट्सएप पर भेजे गए एक मैसेज का खुलासा हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस तान्या सिंह मर्डर केस में कर रही है जांच
नई दिल्ली:

मॉडल तान्या सिंह की मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि तान्या सिंह की दोस्ती आईपीएल खेल रहे अभिषेक शर्मा के साथ थी. हालांकि, इस घटना के दो दिन बाद भी पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है. बता दें कि कुछ दिन पहले सूरत में 28 वर्षीय मॉडल तान्या सिंह की लाश मिली थी. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इसे लेकर अपनी जांच शुरू की. तान्या अपने माता-पिता के साथ रहती थी. 

इस मामले को लेकर ACP वीआर मलहोत्रा ने बुधवार को कहा था कि इस मामले की प्रारंभिक निष्कर्षों से तान्या सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के बीच दोस्ती का पता चला है. मृतक मॉडल द्वारा अभिषेक शर्मा को व्हाट्सएप पर भेजे गए एक मैसेज का खुलासा हुआ है. 

हमें अब तक पता चला है कि अभिषेक शर्मा की मृतक मॉडल से दोस्ती थी. अभी इस मामले की जांच चल रही है. आगे औऱ भी कई तरह के खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने अभी तक अभिषेक शर्मा से संपर्क नहीं किया है लेकिन आगे स्पष्टीकरण के लिए उन्हें नोटिस भेजने की योजना है. अनुत्तरित संदेश के आसपास की परिस्थितियां और उनकी दोस्ती की प्रकृति चल रही जांच का केंद्र बनी हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक शर्मा ने उनका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था और सोशल मीडिया पर उनके संदेशों का जवाब नहीं दे रहे थे.

Featured Video Of The Day
Venezuela ने खोला राज: US का असली मकसद Democracy नहीं, सिर्फ Oil था
Topics mentioned in this article