मुंबई में फिर हिट एंड रन का मामला, टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, मॉडल की मौत

Mumbai Hit and Run: हादसा इतना भयावह था कि शिवानी सिंह दोपहिया वाहन से उछलकर टैंकर के पहिये के नीचे आ गईं. इसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे नजदीकी भाभा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृतक घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

मुंबई से एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. बांद्रा इलाके में हुए हादसे में 25 वर्षीय एक मॉडल की मौत हो गई है. यहां एक टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया. पुलिस उसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पानी के टैंकर की मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई. टैंकर चालक घटना के बाद तुरंत फरार हो गया. मृतक का नाम शिवानी सिंह था, जो मुंबई के मलाड में रहती थी. शिवानी सिंह और उसकी दोस्त मोटरसाइ पर कल रात 8 बजे रात में बांद्रा के डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर रोड पर पहुंची थी. तभी उसके सामने तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दिया.

ये हादसा इतना भयावह था कि शिवानी सिंह दोपहिया वाहन से उछलकर टैंकर के पहिये के नीचे आ गईं. इसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे नजदीकी भाभा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृतक घोषित कर दिया.

पुणे में भी हिट एंड रन में हुई थी 2 की मौत
इससे पहले पुणे में बीते 19 मई की रात को लग्जरी पोर्शे कार चला रहे नाबालिग ने दो बाइक सवारों को ऐसी टक्कर मारी कि दोनों युवक और युवती की मौत हो गई थी. मामले का आरोपी नाबालिग था. उसकी उम्र महज 17 साल थी. वह एक रईश बिल्डर का बेटा था. वह दोस्तों के साथ 12वीं पास करने का जश्न मनाकर पुणे के एक ब से वापस लौट रहा था. उसने शराब के नशे में तेज रफ्तार कार से दो बाइक सवार आईटी प्रोफेशनल्स को टक्कर मार दी थी. इस घटना में दोनों की ही मौके पर मौत हो गई थी. 

 

Featured Video Of The Day
Dalai Lama: दुनिया को मिलेगा अगला दलाई लामा, कैसे होगा चुनाव | Dalai Lama 90th Birthday | NDTV India