'देश के खातिर खून बहाने वालों का मजाक' : कैप्टन के बाद मनीष तिवारी ने जताई सिद्धू के सलाहकारों के बयान पर नाराजगी

सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली ने हाल ही में कहा कि कश्मीर एक अलग देश था और भारत तथा पाकिस्तान दोनों ने उस पर अवैध कब्जा किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंजाब कांग्रेस में फिर रार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान एक बार फिर सतह पर आ गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकारों के बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) की टिप्पणी के बाद अब कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. साथ ही पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से इस मामले पर ध्यान देने की गुजारिश की है. मनीष तिवारी ने पंजाब के इंचार्ज हरीश रावत को ट्वीट करके कहा, "जो लोग जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं या फिर जो पाकिस्तान समर्थक झुकाव रखते हैं उन्हें पंजाब कांग्रेस का हिस्सा होना चाहिए या नहीं, इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है."

आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आगे कहा कि इस तरीके के बयान उन सभी लोगों का मजाक उड़ाते हैं, जिन्होंने भारत के लिए खून बहाया है. दरअसल, सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली ने हाल ही में कहा था कि कश्मीर एक अलग देश था और भारत और पाकिस्तान दोनों ने उसपर अवैध कब्जा किया था. 

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने जताई नाराजगी

संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर न बोलें : कैप्टन अमरिंदर सिंह की नसीहत
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से अपने सलाहकारों पर लगाम लगाने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने सिद्धू के सलाहकारों की ओर इशारा करते हुए रविवार को कहा, "पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देने के लिए डटे रहें और संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर न बोलें, जिनके बारे में आपको बहुत कम या कोई जानकारी नहीं है." माली और गर्ग के बयानों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए, कैपटन ने कहा कि वे "पूरी तरह से गलत और पाकिस्तान तथा कश्मीर पर भारत एवं कांग्रेस की घोषित स्थिति के विरोधी हैं."

सिद्धू के सलाहकार की टिप्पणी
अमरिंदर सिंह की ये टिप्पणियां प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर माली की ओर इशारा कर रही थीं, जिन्हें सिद्धू ने हाल ही में अपना सलाहकार नियुक्त किया है. माली ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने दावे के साथ सुर्खियां बटोरी थीं कि कश्मीर एक अलग देश था और भारत और पाकिस्तान दोनों ने उसपर अवैध कब्जा किया था. रिपोर्टों में कहा गया है कि प्यारे लाल गर्ग ने अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर भी सवाल उठाया था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’