"अब चीजें हाथ से बाहर निकल चुकी हैं": फिल्मों पर दी गई PM की नसीहत पर बोले अनुराग कश्यप

अनुराग ने मुंबई में अपनी अगली फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत (Almost Pyaar With Dj Mohabbat) के ट्रेलर लॉन्च पर पीएम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अनुराग ने मुंबई में अपनी अगली फिल्म ऑलमोस्ट प्यार का किया प्रमोशन.
मुंबई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को फिल्मों पर गैर जरूरी बयान देने से बचने को कहा था. अब इस पर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुराग कश्यप ने कहा कि अगर पीएम इस मुद्दे पर चार साल पहले यह बात कह देते, तो वाकई फर्क पर पड़ता. लेकिन मुझे लगता है कि अब चीजें हाथ से बाहर निकल चुकी हैं. भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई है. 

अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि जब आप पूर्वाग्रहग्रस्त चीजों को अपनी चुप्पी से ताकत देते हैं, तो वह अपने आप में ही बहुत ताकतवर बन जाती हैं. बात हाथ से बाहर निकल चुकी है. अनुराग ने मुंबई में अपनी अगली फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत (Almost Pyaar With Dj Mohabbat) के ट्रेलर लॉन्च पर पीएम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

अनुराग कश्यप की पिछली फिल्म दोबारा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. तब उन्होंने रिलीज से पहले तापसी पन्नू के साथ बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड का मजाक उड़ाते हुए मीडिया में कहा था कि ये लोग हमारी फिल्म का बायकॉट क्यों नहीं करते. अगर ये हमारी फिल्म का बायकॉट नहीं करेंगे तो हमें महसूस नहीं होगा कि हम बॉलीवुड में है. दोबारा बड़ी फ्लॉप रही और इसका लाइफ टाइम कलेक्शन सिर्फ सवा पांच करोड़ रुपये से कुछ ऊपर रहा. 

अनुराग की नई फिल्म एक लव स्टोरी है. जिसमें एक लड़की एक डीजे के प्यार में पड़कर घर से भाग निकलती है. अलाया एफ और करण मेहता लीड रोल में हैं. फिल्म तीन फरवरी को थियेटरों में लगेगी.

बता दें कि पीएम मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूसरे दिन बिना किसी का नाम लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी कि फिल्मों पर गैरजरूरी टिप्पणी से बचना चाहिए. ऐसे मुद्दों से जितना बचा जाए, उतना ठीक होता है. फिल्मों पर ऐसी टिप्पणियां विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल देती हैं. 

पार्टी के कई नेताओं और खासकर मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के बॉयकॉट को लेकर बयान दिया था. मिश्रा ने फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका के आउटफिट पर सवाल उठाते हुए इसे बैन करने की मांग की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

पुष्पा'-'कांतारा' जैसी फिल्मों को लेकर आपस में भिड़े अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री, डायरेक्टर बोले- अगली बार रिसर्च कर लेना

शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर हो गई भविष्यवाणी, बॉलीवुड से आया ट्वीट- बॉक्स ऑफिस तोड़ेगा यह पठान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National