गुजरात: भीड़ ने पुलिस टीम पर धारदार हथियारों से हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया, दरोगा समेत 3 घायल

जिंजुवाड़ा निवासी जाला एक खतरनाक अपराधी (Gujarat Mob Attack) है और उसे पहले भी दंगा, लूट और हमले जैसे विभिन्न अपराधों के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है. वह पाटन जिले में दर्ज अवैध शराब तस्करी के एक मामले में वांछित था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुजरात में पुलिस की टीम पर भीड़ का हमला.(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

 गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के जिंजुवाड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर पुलिस के एक दल पर धारदार हथियारों और लाठियों से लैस भीड़ ने हमला (Gujarat Mob Attack On Police) कर एक कुख्यात अपराधी को छुड़ा लिया. भीड़ के हमले में एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस उपाधीक्षक जेडी पुरोहित ने कहा कि उपनिरीक्षक केसी डांगर और दो कांस्टेबल पर उस समय हमला किया गया जब वे एक कथित शराब तस्कर जलसिंह जाला के साथ एक निजी कार से जिंजुवाड़ा पुलिस थाना लौट रहे थे. कुछ समय फरार रहने के बाद जाला को पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें-'800 लोगों की भीड़ का इरादा जान लेने का था': बंगाल में हुए हमले पर ED

पुलिस की टीम पर भीड़ का हमला

उन्होंने बताया कि भीड़ के हमले में डांगर को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो कांस्टेबल को भी मामूली चोटें आई हैं. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, "इस दौरान जाला भागने में कामयाब रहा. उसे और पुलिस दल पर हमला करने वाली भीड़ में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं.

कौन है बदमाश जाला?

 जिंजुवाड़ा निवासी जाला एक खतरनाक अपराधी है और उसे पहले भी दंगा, लूट और हमले जैसे विभिन्न अपराधों के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है. वह पाटन जिले में दर्ज अवैध शराब तस्करी के एक मामले में वांछित था. पाटन पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई, इसलिए उसने पुलिस से मदद मांगी थी."

जेडी पुरोहित ने कहा कि जाला को क्रिकेट खेलते समय एक गुप्त सूचना पर पकड़ लिया गया था, लेकिन उसके एक सहयोगी ने उसे छुड़ाने के लिए भीड़ इकट्ठा कर ली.जब पीएसआई और उनकी टीम ज़ाला के साथ एक कार में ज़िंज़ुवाड़ा गांव के प्रवेश द्वार पर पहुंची, तो भीड़ ने उन पर धारदार हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया."

Advertisement

ये भी पढ़ें-लुधियाना जेल के अंदर कैदियों की बर्थडे पार्टी, वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच का आदेश

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: जब Gaza के चप्पे को इजरायल ने जमींदोज किया, तो हमास ने बंधकों को कहां छिपा रखा था?
Topics mentioned in this article