IPL में लगाई गई बसों पर भड़का मनसे का गुस्सा, ताज के पास खड़ी गाड़ियो में की तोड़फोड़

मुंबई में स्थानीय कारोबारियों को आईपीएल (IPL) खिलाड़ियों के परिवहन का काम ना सौंपने पर मनसे ने बसों में तोड़फोड़ की. मनसे के अध्यक्ष संजय नाईक ने आरोप लगाया कि खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बसें बाहरी राज्य से मंगाई गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लग्जरी गाड़ियों में की तोड़फोड़
मुंबई:

मनसे ट्रांसपोर्ट सेना ने मुंबई में स्थानीय कारोबारियों को आईपीएल खिलाड़ियों (IPL Players) के परिवहन का काम ना सौंपने से बसों में तोड़फोड़ की. मनसे ने नाराज होकर मुंबई में ताज होटल (Taj Hotel) के पीछे खड़ी बस के शीशे फोड़े. ये बस आईपीएल खिलाड़ियों के लाने ले जाने के काम के लिए वहां लाई गई थी. महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतुक सेना के अध्यक्ष संजय नाईक ने आरोप लगाया कि खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बसें बाहरी राज्य से मंगाई गई हैं.

ऐसे में वो इनका विरोध करते हैं. हालांकि कोलाबा पुलिस ने मामले में फिर दर्ज कर ली है. लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी गिरफ्तारी नही हुई है. दरअसल 26 मार्च से आईपीएल (IPL 2022) शुरू होने जा रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों को एक-जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कई बसों की जरूरत होती है. मनसे का आरोप है कि खिलाड़ियों के लिए इस बार जो मुहैया कराई जा रही है, वो बाहरी राज्यों की है. ऐसे में वो इसका विरोध जता रहे हैं.

इस मुद्दे पर MNS के वाहतूक सेना के अध्यक्ष संजय नाईक का कहना है इस बार का आईपीएल मुंबई और महाराष्ट्र में होना है लेकिन खिलाड़ियों से लेकर सभी अधिकारियों और सामान लाने ले जाने के लिए दिल्ली की ट्रांसपोर्ट कंपनी को दिया है. जबकि यहां के लोगों को काम मिलना चाहिए था. यहां के लोगों ने टेंडर भी भरा था लेकिन दिल्ली में  टैक्स कम होने की वजह से उनका टेंडर पास हुआ. हमने आईपीएल वालों से कहा भी कि यहां के लोगों को भी काम देना चाहिए लेकिन कोई सुन नही रहा था इसलिए अपनी एम एन एस स्टाइल में उन्हें इशारा दिया है .

Advertisement

VIDEO: भगवंत मान आज लेंगे CM पद की शपथ, राघव चड्ढा बोले- भारतीय राजनीति के इतिहास का बड़ा दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Motorola Edge 60 Pro के बारे में जानें | Technical Guruji