मराठी भाषा विवाद पर MNS के लिए आए दो "संदेशे"... जानें निशिकांत दुबे और पप्पू यादव ने क्या कहा

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं. आप गरीबी से मारपीट करते हैं. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को लगता है कि राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और बिहार के लोगों को डराकर वो कुछ भी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मराठी भाषा पर हुए विवाद पर आई पप्पू यादव की प्रतिक्रिया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र में जल्द होने वाले BMC चुनावों के बीच भाषा विवाद ने राजनीतिक गर्माहट बढ़ा दी है.
  • पप्पू यादव ने राज ठाकरे को चेतावनी दी है कि यदि वे बिहारी लोगों का अपमान करेंगे तो इसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा.
  • पप्पू यादव ने कहा कि बिहारी और मराठी भाई हैं और बिहारियों के अपमान को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. ये विवाद शुरू हुआ था  महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले से जिसमें स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा तक हिंदी भाषा सिखाने की बता कही गई थी. विवाद होने पर ये फैसला तो वापस ले लिया. लेकिन इस विवाद को राजनीतिक रंग मिल गया. पिछले हफ्ते भाषा विवाद से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई हैं. जहां MNS के कार्यकर्ता उन लोगों से गुंडागर्दी करते हुए नजर आए जो उनसे मराठी बजाय हिंदी में बात कर रहे थे.

महाराष्ट्र में जल्द ही BMC चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में भाषा विवाद मुद्दा बना हुआ है. इस विवाद में अब एंट्री हो गई है बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की. उन्होंने खुले तौर पर चुनौती दी है कि अगर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे बिहारी का अपमान करेंगे तो उन्हें इसका परिणाम भुगतान होगा. वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि वो महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर दिए अपने बयान पर अभी भी कायम हैं.

"आप गरीबों से मारपीट करते हैं"

मीडिया से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि आप गरीबों से मारपीट करते हैं. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को लगता है कि राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और बिहार के लोगों को डराकर वो कुछ भी कर सकते हैं... ऐसे राजनीति नहीं होगी. जब आप इन राज्यों में जाओंगे वो सब आपको पटक पटक के मारेंगे... मैंने ये बयान दिया था और मैं अपने बयान पर कामय हूं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निशिकांत दुबे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हाल ही में कहा था कि निशिकांत दुबे की टिप्पणी आम मराठी लोगों के लिए नहीं थी. निशिकांत दुबे के सवाल पर फडणवीस ने कहा था, "जो भी निशिकांत दुबे ने कहा है, वह मराठी जनसामान्य के लिए नहीं, बल्कि उन संगठनों के लिए कहा है, जो इस विवाद को हवा दे रहे हैं.”

"बिहारी को निशाना बनाते हैं"

पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज ठाकरे जो सीखे बीजेपी से, असम में बिहारी को मारा जाता है, हम और मराठी भाई एक हैं. हम कभी मराठियों का अपमान नहीं करेंगे. अगर आप बिहार और यूपी के लोगों का अपमान करेंगे तो हम कोई भी मराठी संस्थान को  बिहार में नहीं चलने देंगे.  हमें लड़ना आता है, आपसे राज ठाकरे जी हम लड़ लेंगे. जब BMC का चुनाव आता है तो सीट जितने के लिए बिहार को निशाना बनाते हैं. बिहार और बिहारी ये बर्दाश नहीं करेगा. कभी मुंबई से निकलकर देखो. पप्पू यादव में दम है आपके घर में आकर अपने बिहार और बिहारी की अस्मिता को बचाने की और मरने की.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Rahul Gandhi को Tej Pratap ने ये क्या बोल दिया... | Bihar Politics | NDTV India