'कल मारा मुक्‍का, आज बोले फिर मारूंगा...' कैंटीन कर्मचारी को पीटने वाले MLA की दबंगई देखिए

संजय गायकवाड़ ने NDTV से बातचीत में यह जरूर माना कि उन्‍होंने जो तरीका अपनाया, वो गलत था. साथ ही यह भी कहा कि दोबारा ऐसा करने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विधायक के 'बासी भोजन' के दावे के बाद एमएलए हॉस्टल के कैटरर का लाइसेंस निलंबित
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने एमएलए हॉस्टल कैंटीन में बासी भोजन परोसने के आरोप में एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा था, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • संजय गायकवाड़ ने NDTV से कहा कि उनका तरीका गलत था, लेकिन वे दोबारा ऐसा करने से पीछे नहीं हटेंगे और मैनेजर को थप्पड़ मारा था.
  • महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एमएलए हॉस्टल कैंटीन के कैटरर अजंता कैटरर्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एमएलए हॉस्टल कैंटीन में 'बासी भोजन' परोसने पर एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. संजय गायकवाड़ भी अपने किये पर शर्मिंदा नहीं है. हालांकि, NDTV से बातचीत में उन्‍होंने यह जरूर माना कि उन्‍होंने जो तरीका अपनाया, वो गलत था. साथ ही यह भी कहा कि दोबारा ऐसा करने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे. इस मामले में अभी तक मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे को कोई बयान सामने नहीं आया है., जबकि कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.   

संजय गायकवाड़ ने कहा, 'मैं मानता हूं कि मेरा रास्ता गलत था, लेकिन मंजिल सही थी. मैंने कैंटीन के स्टाफर को नहीं, बल्कि मैनेजर को मारा है, जो सही है. अगर दोबारा ऐसा कभी होगा, तो हम ऐसे ही कार्रवाई करेंगे, फिर मारेंगे. मेरे इस काम के चलते कई विधायक खुश हैं, क्योंकि इनका खाना बहुत समय से खराब आ रहा था.'

'बासी भोजन' परोसने के बीच संजय गायकवाड़ भाषा विवाद भी ले आए. उन्‍होंने कहा, 'अगर किसी मराठी व्‍यक्ति को कैंटीन चलने को दिया जाए तो, ये अच्छा चलेगा. अगर कैंटीन वाले मुझपर कार्रवाई करेंगे और FIR दर्ज करेंगे, तो मेरे क्रॉस एफआईआर के लिए भी तैयार रहें.' 

हॉस्टल के कैटरर का लाइसेंस रद्द

महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बुधवार शाम को मुंबई स्थित आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन चलाने वाले कैटरर का लाइसेंस निलंबित कर दिया. शिवसेना के एक विधायक ने यहां एक कर्मचारी को बासी भोजन परोसने के लिए कथित तौर पर थप्पड़ मारा था. एफडीए ने अपने निलंबन आदेश में कहा कि ठेकेदार (अजंता कैटरर्स) ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य व्यवसायों का लाइसेंस और पंजीकरण) विनियम, 2011 का भी उल्लंघन किया है. नियामक ने बताया कि हॉस्टल में दिन में किए गए निरीक्षण के दौरान ये उल्लंघन पाए गए. एफडीए के आदेश में अजंता कैटरर्स को बृहस्पतिवार (10 जुलाई) से हॉस्टल परिसर में खाद्य सेवा संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया है. यह कार्रवाई शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एमएलए हॉस्टल कैंटीन में 'बासी भोजन' परोसने पर एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Restaurant Shooting: Canada में Kapil Sharma के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी | Breaking News
Topics mentioned in this article