अग्निपथ योजना पर बवाल: बिहार में प्रदर्शनकारियों को बीजेपी के विधायक ने बताया 'जिहादी'

बचौल ने कहा कि मैं तो साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि इस योजना से जिनको भी दिक्कत है वो या तो जेहादी है या फिर समीकरणवादी हैं. ये लोग समीकरण बनाकर सिर्फ राज्य में सरकार बनाना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बीजेपी विधायक ने प्रदर्शनकारियों को कहा जेहादी
पटना:

बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच बीजेपी के विधायक ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्य में इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं को जिहादी बताया है. बिहार भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के अनुसार जो भी इस योजना का विरोध कर रहे हैं वो जिहादी लोग हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. बचौल ने कहा कि मैं तो साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि इस योजना से जिनको भी दिक्कत है वो या तो जिहादी है या फिर समीकरणवादी हैं. ये लोग समीकरण बनाकर सिर्फ राज्य में सरकार बनाना चाहते हैं. जो युवा है जिसके शरीर में जज्बा है कुछ करने की. देश के लिए मर मिटने की, वो सारे युवा खुश हैं. राज्य में हिंसा जानबूझकर कर कराई जा रही है. ये सेना का नौकरी नहीं है, देश सेवा है. जिसमे हिम्मत है वो ही इस सेवा में जाएगा. देशभक्ति सस्ती चीज नहीं है. शपथ ही लिया जाता है कि हम मरेंगे. लेकिन जो लोग सुख सुविधा खोज रहे हैं, सेना ऐसे लोगों के लिए नहीं है.

बचौल ने कहा कि कई देश ऐसी योजना चला रहे हैं. मिथिला यूनिवर्सिटी में तो छह साल में बीए कराया जाता है और हम चार साल के लिए नौकरी दे रहे हैं. ये मुद्दा बहस का है लेकिन लोग बस जला रहे हैं. हमारे नेताओं के घर पर हमला हो रहा है. मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि निश्चित रूप से युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. 

Advertisement

'अग्निपथ हिंसा में शामिल नहीं थे', अग्निवीर आवेदकों को देना होगा शपथ पत्र: टॉप मिलिट्री अफसर

बता दें कि ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ बीते कुछ दिनों में बिहार में हिंसक विरोध प्रदर्शन की घटनाओं में कमी आई है. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रही और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राज्य में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी के सिलसिले में अब तक कुल मिलाकर 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

विरोध प्रदर्शनों के संबंध में दर्ज प्राथमिकी की संख्या 145 है और असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने या संलिप्त होने के संदेह वाले व्यक्तियों का पता लगाने का अभियान जारी रहा.

Advertisement

पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के 38 में से 17 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और कुछ स्थानों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती जारी है.

Advertisement

बीजेपीशासित राज्यों में गोली क्यों नहीं चलवा देते? जेडीयू नेता ललन सिंह का BJP को करारा जवाब

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि दोपहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस. के. सिंघल को अपने आवास पर तलब किया.

‘अग्निपथ' योजना के विरोध में बिहार बंद का कुछ जगहों पर असर

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour