Mizoram Elections 2023: मिजोरम में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 77% से अधिक लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

Mizoram Assembly Elections 2023: मिजोरम चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में थे. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Mizoram Elections 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव
आइजोल:

Mizoram Assembly Elections 2023: मिजोरम में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा और कुल 8.57 लाख मतदाताओं में से 77 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निर्वाचन आयोग के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 77.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. राज्य में 2018 में हुए चुनाव में कुल मतदान 81.61 प्रतिशत हुआ था.

लियानजेला ने कहा कि सभी 1,276 केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. इस चुनाव में 18 महिलाओं समेत 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम के 11 जिलों में सेरछिप में सबसे ज्यादा 84.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

आंकड़ों के अनुसार आइजोल जिले में सबसे कम 73.09 प्रतिशत मतदान हुआ. दक्षिण मिजोरम के सियाहा (76.41 प्रतिशत) और सैतुल (75.12 प्रतिशत) में भी अन्यों की तुलना में कम मतदान हुआ.

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीट पर उम्मीदवार उतारे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 23 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने चार विधानसभा सीट पर प्रत्याशी खड़े किए. इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

असम के तीन, मणिपुर के दो और त्रिपुरा के एक जिले से लगीं अंतर-राज्यीय सीमाएं बंद
अधिकारी ने कहा कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमा से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है. इसके अलावा असम के तीन जिलों, मणिपुर के दो और त्रिपुरा के एक जिले से लगीं अंतर-राज्यीय सीमाएं भी बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 3,000 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 5,400 कर्मियों को चुनावों के लिए तैनात किया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा, “हमारे पास तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त ईवीएम और पर्याप्त इंजीनियर हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी लगातार नजर रखी जा रही है.''

मिजोरम चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में उतरे
मिजोरम चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.भाजपा और नवोदित आम आदमी पार्टी (आप) क्रमशः 23 और 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. 27 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement

बता दें कुल मिलाकर 4,39,026 महिला मतदाताओं समेत 8,57,063 मतदाता मिजोरम विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के इस्तेमाल के पात्र हैं.