देशभर में पिछले काफी समय से कई जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है. ऐसी ही कुछ राजस्थान के एक रेलवे स्टेशन के साथ भी हुआ है. दरअसल राज्य के बाड़मेर जिले के बालोतरा इलाके में स्थित 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. इस स्टेशन का नया नाम अब 'महेश नगर हॉल्ट' है.
राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र में 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन का 'महेश नगर हॉल्ट' नाम बदलने का आधिकारिक समारोह आयोजित किया गया. केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य लोग शनिवार को इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 2018 में गांव का नाम 'मियां का बाड़ा' से बदलकर महेश नगर कर दिया गया लेकिन तब रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया था.
केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, " किसी जगह का नाम बदलने की यह लंबी प्रक्रिया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अपनी सहमति देते हैं और फिर रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाता है." उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग थी, जो कि अब पूरी हो गई है.
ये भी पढ़ें: केरल में शवरमा खाने से 16 साल की लड़की की मौत, 18 अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी जगह, स्टेशन या इमारत और रोड का नाम बदला गया है. इससे पहले भी देशभर मे ंकई जगहों के नाम बदल गए. नाम बदलने की इन खबरों पर जमकर सियासत भी हुई. खासकर बीजेपी विपक्षियों के निशाने पर रही. इसके बावजूद देशभर में जगह, स्टेशन या फिर इमारत के नाम बदलने का सिलसिला जारी है.
VIDEO: नोएडा में कार में स्क्रैच लगने पर मारपीट, युवक को रौंदते हुए फरार हुए आरोपी | पढ़ें