नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप के बाद तनाव, आरोपी हुआ अरेस्ट

बुधवार को नैनीतील में 12 वर्षीय लड़की के साथ रेप की घटना सामने आयी है इसको लेकर नैनीताल में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शहर में भारी संख्या में पुलिस तैनात है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उत्तराखंड:

 उत्तराखंड के नैनीताल में 60 वर्षीय व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने पर  सांप्रदायिक तनाव भड़क गया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन तथा तोड़-फोड़ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नाबालिग के साथ रेप

बारह वर्षीय लड़की के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के बाद बुधवार रात आठ बजे उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाए जाने की खबर फैलते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. नैनीताल के शहर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर उग्र लोगों को शांत करने का प्रयास किया. पुलिस ने यहां बताया कि पेशे से ठेकेदार उस्मान नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने बताया कि इलाके में शांति कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश.

पुलिस ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की कुछ दुकानों को निशाना बनाते हुए उनमें तोड़-फोड़ की गयी जबकि एक निकटवर्ती मस्जिद पर पत्थर फेंके गए.कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया. उसने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रही भीड़ ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और क्षेत्र में स्थित मकानों पर भी पत्थर फेंके जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए. विरोध-प्रदर्शन बुधवार देर रात के बाद भी जारी रहे, जिसे देखते हुए पुलिस तनाव बढ़ने की आशंका को दूर करने के लिए दो बजे तक गश्त करती रही.

जनता की न्याय की मांग

नयाय की मांग करते हुए, व्यापार मंडल ने बंद का आह्वान किया और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर तल्लीताल क्षेत्र में ज्यादातर दुकानें बंद रखी गयीं. घटना के विरोध में व्यापारियों ने धरना भी दिया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारूति शाह ने कहा, ‘‘हम मजबूती से पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़े हैं. हम दोषी के लिए कठोर सजा की मांग करते हैं.'  कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत ने जनता को भरोसा दिलाया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चंद्र ने बताया कि शांति कायम रखने के लिए पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच पर्यटक नगरी नैनीताल में बृहस्पतिवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही. नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Crisis: अफ़ग़ान सीमा पर पश्तून परेशान, पाक का सिरदर्द बना Tehrik-i-Taliban | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article