VIDEO: बीच सड़क नाबालिग ने पिता की BMW के बोनट पर शख्स को लेटाकर किया स्टंट

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें नाबालिग भीड़ वाली सड़क पर व्हाइट बीएमडब्ल्यू कार ड्राइव कर रहा है. इसी कार के बोनट पर एक शख्स मजे से लेटा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोशल मीडिया पर भी वायरल वीडियो

पुणे पोर्श कार हादसा इन दिनों देशभर की सुर्खियों में छाया हुआ है. अब मुंबई के कल्याण से एक और नाबालिग का कार से स्टंट करने का वीडियो सामने आया है. दरअसल नाबालिग एक बीएमडब्ल्यू कार को चला रहा है और उस कार के बोनट पर एक दूसरा शख्स लेटा हुआ है. नाबालिग ये स्टंट कल्याण पश्चिम के शिवाजी चौक इलाके में कर रहा है, गौर करने वाली बात ये है कि ये इलाका लोगों से भरा रहता है. ऐसे में इस जगह पर दुर्घटना की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन इसके बावजूद लोगों से भरे हुए रास्ते पर स्टंट कर रहा है.

बोनट पर मजे से लेटा शख्स, नाबालिग भीड़ में चलाता रहा कार

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें नाबालिग भीड़ वाली सड़क पर व्हाइट बीएमडब्ल्यू कार ड्राइव कर रहा है. इसी कार के बोनट पर एक शख्स मजे से लेटा हुआ है. वहां से गुजरते हुए लोग भी कार पर लेटे शख्स को देख हैरान रह गए. जो शख्स कार के बोनट पर लेटा हुआ है, उसकी पहचान 21 वर्षीय युवक, सुभम मितालिया के रूप में हुई. जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि किशोर और उसके पिता पर मामला दर्ज किया गया है. जो नाबालिग गाड़ी चला रहा है उसके पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं.

Advertisement

पुणे पोर्श कार हादसे का आरोपी भी नाबालिग

सोशल मीडिया पर आया ये वीडियो इसलिए भी हैरान कर रहा है, क्योंकि हाल ही में पुणे में एक नाबालिग ने अपनी तेज रफ्तार कार से दो लोगों की जान ले ली. इस मामले का नाबालिग आरोपी एक बिल्डर का बेटा है. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया और इस फैसले का इंतजार हो रहा है कि उस पर एक व्यस्क के रूप में मुकदमा चलाया जाएगा कि नहीं. अभी नाबालिग के पिता जेल में हैं. ये मामला तब सुर्खियों में आया, जब मामूली शर्तों के साथ आरोपी को रिहा कर दिया था. आरोपी को सड़क दुर्घटनाओं पर निबंध लिखने, ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने को कहा गया था.

Advertisement

इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया. अब इस मामले में और सख्त तरह से आगे की कार्रवाई हो रही है. दरअसल किसी की जरा सी लापरवाही दूसरे इंसान की चान चली जाती है. देशभर से अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिनमें कई लोगों की जान चली जाती है. इनमें से बहुत से मामलों में नाबालिग ही गाड़ी ड्राइव करते हुए पाए जाते हैं. सड़क पर वाहन चलाना वैसे ही किसी रिस्क से कम नहीं होता जबकि नाबालिगों के हाथ में गाड़ी देकर इन हादसों में इजाफे की संभावना और बढ़ जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : पुणे पोर्शे केस : दो डॉक्टर अरेस्ट, नाबालिग के ब्लड सैंपल में हेराफेरी करने का है आरोप

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?