विदेश मंत्रालय ने हामिद अंसारी से जुड़े विवाद पर टिप्पणी करने से किया इंकार

विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani journalist) के दावे से जुड़े विवाद पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विदेश मंत्रालय ने उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी विवाद मामले में टिप्पणी से इनकार किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani journalist) के दावे से जुड़े विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता है.ज्ञात हो कि पाकिस्तान के एक पत्रकार नुसरत मिर्जा के साक्षात्कार का एक क्लिप पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में देखा जा रहा है जिसमें मिर्जा ने दावा किया कि उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत में एक सम्मेलन में हिस्सा लिया जिसमें अंसारी ने संबोधन दिया था. मिर्जा ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी थी. 

इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मीडिया में कुछ रिपोर्ट को देखा है लेकिन वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. बागची ने कहा, "मुझे मीडिया रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है और यह अपुष्ठ है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा."

उल्लेखनीय है कि इसे खारिज करते हामिद अंसारी ने कहा था कि उन्होंने 11 दिसंबर, 2010 को आतंकवाद पर 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और मानवाधिकारों पर न्यायविदों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन' का उद्घाटन किया था. जैसा कि सामान्य प्रथा है, आयोजकों द्वारा आमंत्रितों की सूची तैयार की गई होगी. मैंने उसे (पाकिस्तानी पत्रकार) कभी आमंत्रित नहीं किया या उससे मुलाकात नहीं की. वहीं, भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के उस दावे को लेकर अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

"दिल्ली कोर्ट में जुबैर की जमानत पर सुनवाई, शुक्रवार को आएगा फैसला

Featured Video Of The Day
'यह मेरा आख़िरी बुलेटिन है...' Nidhi Kulpati ने 35 साल के सफर को याद कर NDTV को कहा अलविदा
Topics mentioned in this article