NCC अपनी कैडेट संख्या को तीन लाख तक बढ़ाएगी: केंद्रीय मंत्री सेठ

संजय सेठ ने एनसीसी की राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तिकरण में केंद्रीय भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने पूर्व सैनिकों को एनसीसी प्रशिक्षकों के रूप में शामिल किए जाने की पहल का उल्लेख करते हुए इसे न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने वाला, बल्कि पूर्व सैनिकों के लिए सम्मानजनक रोजगार का नया मार्ग बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ  भोपाल में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त राज्य प्रतिनिधि एवं अतिरिक्त/उप महानिदेशक (JS R&A/D) सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने देशभर में एनसीसी में तीन लाख नए कैडेट्स तक विस्तार किए जाने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि कई राज्य सरकारों ने इस पहल को स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा आवश्यक प्रशिक्षण अवसंरचना के शीघ्र विकास के लिए प्रतिबद्धता भी जताई है.

संजय सेठ ने एनसीसी की राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तिकरण में केंद्रीय भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने पूर्व सैनिकों को एनसीसी प्रशिक्षकों के रूप में शामिल किए जाने की पहल का उल्लेख करते हुए इसे न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने वाला, बल्कि पूर्व सैनिकों के लिए सम्मानजनक रोजगार का नया मार्ग बताया.

उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, नया सवेरा योजना और नशा मुक्ति अभियान जैसे राष्ट्रव्यापी अभियानों में एनसीसी की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी आज एक सामाजिक बदलाव की प्रेरक शक्ति बन चुका है. रक्षा राज्य मंत्री ने 18 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई करने वाली एनसीसी पर्वतारोहण टीम को बधाई दी और इसे कैडेट्स के साहस, अनुशासन एवं अदम्य संकल्प का प्रतीक बताया.

उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे इस ऐतिहासिक विस्तार को मूर्त रूप देने हेतु आवश्यक जनशक्ति, आधारभूत ढांचे और वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि एनसीसी, युवाओं के चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का एक सशक्त माध्यम है.

एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कोर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की. उन्होंने देशभर में सुदृढ़ प्रशिक्षण व्यवस्था एवं कैंपिंग अवसंरचना विकसित करने तथा अधिक से अधिक युवाओं को एनसीसी से जोड़ने पर बल दिया। फिलहाल एनसीसी कैडेट्स की तादाद 17 लाख है और अब यह बढ़कर 20 लाख हो जाएगी.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloud Burst: जगह-जगह मलबा हटा कर ग्राउंड जीरो की ओर बढ़ रही NDRF की टीम | Top News
Topics mentioned in this article