मध्य प्रदेश में सलमान खुर्शीद की किताब को करेंगे बैन : बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर विवाद गहराने लगा है. कांग्रेस नेता को इस पुस्तक को लेकर बीजेपी के कई नेताओं की आलोचना झेलनी पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किताब में लिखी बातों पर जताई आपत्ति
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर विवाद गहराने लगा है. कांग्रेस नेता को इस पुस्तक को लेकर बीजेपी के कई नेताओं की आलोचना झेलनी पड़ रही है. इस बार मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पुस्तक में लिखी बातों को लेकर अपनी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश में कानून विशेषज्ञों से सलाह लूंगा और इस किताब को राज्य में बैन करवा दूंगा.   

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सलमान खुर्शीद की किताब निंदनीय है. वे हमारे देश को और हिंदुओं को जातियों में बांटने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' कहने वालों के पास जाने वाले पहले व्यक्ति नहीं थे.

Advertisement
Advertisement

"हिंदुत्‍व की ISIS और जिहादी इस्‍लाम से तुलना गलत": सलमान खुर्शीद की नई किताब पर गुलाम नबी आजाद

खुर्शीद की किताब में लिखे कंटेट को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया था. उनकी किताब ''सनराइज ओवर अयोध्‍या:नेशनहुड इन अवर टाइम्‍स'' ('Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) पर जारी बहस के बीच टिप्‍पणी करते हुए कहा,  "हम हिंदुत्व के साथ एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है." खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा है, "सनातन और शास्‍त्रीय हिंदू धर्म को संतों और मनीषियों के लिए जाना जाता है, उसे मौजूदा हिंदुत्व किनारे कर रहा है और उसके तमाम राजनैतिक स्वरूप ISIS और बोको हरम जैसे इस्लामी संगठनों जैसे हैं." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: JMM की आंधी में पिछड़ गया NDA, Hemant Soren की कल्पना' साकार