'ये सबसे बड़ी तबाही होगी, हाहाकार मचेगा': दिल्ली में चल रहे बुलडोजर पर बोले सिसोदिया, अमित शाह को लिखा पत्र

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी बुलडोजर से वसूली की राजनीति का विरोध करती है. एमसीडी नगर निगम में अपना कार्यकाल बीजेपी पूरा कर चुकी है, फिर भी बुलडोजर लेकर घूम रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
घरों को तोड़ने का काम दिल्ली में चलता रहा, तो दिल्ली में हाहाकार मचेगा: सिसोदिया
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली मे ंचल रहे बुलडोजर का मुद्दा उठाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं. कैसे बीजेपी बुलडोजर से वसूली का बहुत बड़ा प्लान बना कर बैठी है. बीजेपी बुलडोजर से वसूली करके दिल्ली को बर्बाद करने का प्लान बना कर बैठी है. इस सिलसिले में मैंने गृह मंत्री अमित शाह जी को भी चिट्ठी लिखी है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि दिल्ली में 63 लाख घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस चिंतन शिविर : BJP को कैसे घेरें? 2024 में कैसे पाएं सत्ता? 3 दिन तक महामंथन करेंगे नेता, सोनिया का संबोधन आज, राहुल भी पहुंचे

दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी मिली है. इन 63 लाख घरों में से 60 लाख घर कच्ची कॉलोनी और झुग्गियों के हैं. बीजेपी ने इन सब को तोड़ने का प्लान बनाया है. मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि पहले पैसा लेकर इनको बनाया था, अब इनको तोड़ने का प्लान बन चुका है. ये न सोचें कि कच्ची कॉलोनी और झुग्गी में ही मकान तोड़े जाएंगे. बल्कि अगर पक्की कॉलोनी में या डीडीए फ्लैट में भी किसी ने बालकनी छज्जा वगैरह कुछ निकाला है, तो उनको भी बीजेपी आंशिक रूप से तोड़ेगी उनको नोटिस दिया हुआ है. देश में ये अब तक की सबसे बड़ी तबाही होगी इससे हाहाकार मचेगा. अगर आप दिल्ली की 70 सीसी आबादी पर बुलडोजर चला दोगे बेघर कर दोगे तो तबाही होगी.

Advertisement

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी बुलडोजर से वसूली की राजनीति का विरोध करती है. एमसीडी नगर निगम में अपना कार्यकाल बीजेपी पूरा कर चुकी है, फिर भी बुलडोजर लेकर घूम रही है. मैं दिल्ली के एक एक आदमी को विश्वास दिलाता हूं कि आम आदमी पार्टी का एक-एक विधायक एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है. चाहे इसके लिए हम को जेल में जाना पड़े. मैं गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेता से कहता हूं कि अगर 63 लाख घरों को तोड़ने का काम दिल्ली में चलता रहा, तो दिल्ली में हाहाकार मचेगा कृपया इसको रोक लीजिए.

Advertisement

बीजेपी ने दिया जवाब

वहीं दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता ने कहा कि सिसोदिया जी आपकी चिंता वाजिब है. जिस तरह से बुलडोजर दिल्‍ली के अवैध अतिक्रमण पर चल रहा है. बांग्‍लादेशी रोहिंग्‍या के द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण पर चल रहा है. जिन्‍हें दिल्‍ली के आम आदमी पार्टी के नेता, आपके विधायक संरक्षण देते हैं. जो दिल्‍ली के अंदर दंगे कराते हैं, क्राइम करते हैं और फिर आम आदम पार्टी की शरण में जाते हैं. मुझे समझ में आ रहा कि आपका दर्द क्‍या है. आपको बौखलाहट क्‍यो हो रही है. आपको गरीबों की चिंता नहीं है, यदि गरीबों की चिंता होती तो दिल्‍ली के अंदर प्रधानमंत्री आयुष्‍मान योजना लागू करते. चिंता होती तो दिल्‍ली के झुग्‍गी वालों को पक्‍का मकान देते. गरीबों की बात आपके मुंह से शोभा नहीं देती है. गरीबों की हितैषी बीजेपी है, पीएम मोदी हैं जिन्‍होंने मुफ्त में गरीबों को राशन दिया, देश के लोगों को मुफ्त में वैक्‍सीन लगाने का काम किया है. कृपया बांग्‍लादेशी, रोहिंग्‍या, आतंकियों को संरक्षण देने वालों पर जो बुलडोजर चल रहा, उस पर राजनीति नहीं करिए.

Advertisement

VIDEO: मदरसा शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, UP के मदरसों में राष्‍ट्रगान अब जरूरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Elephant Tradegy: Bandhavgarh Tiger Reserve में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article