लोकसभा चुनाव से पहले खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी फिर भाजपा में शामिल हुए

खनन घोटाले में कथित भूमिका को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले तक लगभग 12 वर्षों तक रेड्डी राजनीतिक रूप से काफी हद तक निष्क्रिय थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेड्डी ने अपने केआरपीपी का भाजपा में विलय कर दिया
बेंगलुरु:

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.रेड्डी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ अपना दो दशक पुराना नाता तोड़कर 'कल्याण राज्य प्रगति पक्ष' (केआरपीपी) का गठन किया था. वह अवैध खनन मामले में आरोपी हैं और गंगावती के विधायक हैं.

रेड्डी ने आज अपने केआरपीपी का भाजपा में विलय कर दिया और वह अपनी पत्नी अरुणा लक्ष्मी एवं परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र और अन्य की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए. रेड्डी ने हाल में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

हालांकि हाल में राज्यसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया था. भाजपा में शामिल होने को 'घर वापसी' बताते हुए रेड्डी ने कहा कि केआरपीपी का भाजपा में विलय करने का कदम 'नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना और उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.'

उन्होंने कहा, “ अमित शाह ने मुझे दिल्ली में बुलाया था और मुझसे कहा था कि - बाहर से समर्थन देने (केआरपीपी द्वारा लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने) का कोई सवाल ही नहीं है और इसके बजाय मुझे भाजपा में शामिल होना चाहिए और पार्टी के लिए काम करना चाहिए क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक सफर इस पार्टी में शुरू किया था. इसे (प्रस्ताव को) स्वीकार करते हुए मैं पार्टी में शामिल हो रहा हूं.''

अपने राजनीतिक करियर में येदियुरप्पा के योगदान की प्रशंसा करते हुए रेड्डी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह अब पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे विजयेंद्र के साथ पार्टी में काम करेंगे. रेड्डी ने कहा, “ भाजपा हमेशा से मेरे खून में थी, लेकिन कुछ कारणों से मैं पार्टी से चला गया था. पर, आज मुझे लगता है कि मैं अपनी मां की गोद में वापस आ गया हूं. यहां अपने भाइयों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि मैं 13 साल बाद भाजपा कार्यालय में वापस आ रहा हूं.”

रेड्डी का पार्टी में वापस स्वागत करते हुए विजयेंद्र ने कहा कि उनके शामिल होने से कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में भाजपा मजबूत होगी. उन्होंने कहा, “ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को पसंद कर और भाजपा की विचारधारा को स्वीकार कर रेड्डी दोबारा पार्टी में शामिल हुए हैं. रेड्डी ने कहा है कि मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने में कर्नाटक का बड़ा योगदान होना चाहिए.”

विजयेंद्र ने कहा, “ इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए भाजपा और जद (एस) गठबंधन राज्य की सभी 28 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करे, वह अपनी केआरपीपी का भाजपा में विलय कर रहे हैं और पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

खनन घोटाले में कथित भूमिका को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले तक लगभग 12 वर्षों तक रेड्डी राजनीतिक रूप से काफी हद तक निष्क्रिय थे.

इस दौरान 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने मोलकालमुरु विधानसभा क्षेत्र में अपने करीबी दोस्त और पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु के लिए प्रचार किया था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि 'भाजपा का जनार्दन रेड्डी से कोई लेना-देना नहीं है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?
Topics mentioned in this article