बैंकों के निजीकरण के विरोध में लाखों कर्मचारियों ने की हड़ताल, कांग्रेस ने संसद में उठाया मुद्दा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कुछ सरकारी बैंकों के निजीकरण (Banks Privatisation) की योजना उन्हें मज़बूत बनाने के लिए की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Banks Strike के दूसरे दिन लाखों कर्मचारियों ने काम नहीं किया

कुछ सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण और विलय के खिलाफ सरकारी बैंक के लाखों कर्मचारियों की दो दिन की हड़ताल मंगलवार को खत्म हुई. बैक कर्मचारी जहां सड़क पर उतरे वहीं कांग्रेस ने बैंक कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हुए संसद में इस मसले को उठाया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कुछ सरकारी बैंकों के निजीकरण (Banks Privatisation) की योजना उन्हें मज़बूत बनाने के लिए की गई है. इस प्रक्रिया के दौरान सरकार सभी कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित रखेगी.सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ लाखों बैंक कर्मचारियों की स्ट्राइक की गूंज मंगलवार को संसद में भी सुनाई दी. राज्यसभा में  प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकारी बैंकों के निजीकरण का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से सरकारी बैंकों के करीब 13 लाख कर्मचारी असुरक्षित हो गए हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने NDTV से कहा कि आज 13 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. 17 तारीख को जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी हड़ताल करेंगे. 18 मार्च को एलआईसी के कर्मचारी हड़ताल करने वाले हैं. भारत सरकार लाखों बैंक कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने और उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं है. इन बैंकों के निजीकरण के फैसले से इन कर्मचारियों में असुरक्षा की आशंका बढ़ी है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से कर्मचारी तनावग्रस्त और नाराज हैं.

कांग्रेस सांसदों ने LIC के प्रस्तावित निजीकरण का भी विरोध किया है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने NDTV से कहा, "कांग्रेस पार्टी एलआईसी के निजीकरण के खिलाफ है. LIC को खत्म करने की साजिश चल रही है, जो गलत कदम है और हम इसका विरोध करते हैं. केंद्र सरकार को एलआईसी के निजीकरण की जगह उससे और सशक्त करने की पहल करनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?