जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज बिहार के मधेपुरा का रहने वाला था. अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रवासी मजदूर को बांदीपारो जिला के अजास इलाके में गोली मारी. गोली लगने के बाद मजदूर को जब अस्पताल ले जाया गया तो मृत घोषित कर दिया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई कश्मीर पुलिस के हवाले से लिखा है, मध्य रात में आतंकवादियों ने बांदीपोरा में एक बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलीबारी की, हादसे में मजदूर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
During intervening night, terrorists fired upon & injured one migrant labourer Mohd Amrez, r/o Madhepura, Besarh, Bihar at Soadnara Sumbal, Bandipora. He was shifted to hospital for treatment where he succumbed: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) August 12, 2022
मृतक के भाई के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने लिखा है, 'रात करीब 12.20 बजे मेरे भाई ने मुझे जगाया और कहा कि फायरिंग हो रही है. वह (मृतक) वहां नहीं था, हमें लगा कि वह टॉयलेट गया है. हम पता करने गए, तो देखा कि वह खून में लथपथ वहां पड़ा है. जिसके बाद हमने सुरक्षाकर्मियों से संपर्क किया. उसे हाजिन ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
Around 12.20 am my brother woke me up & said that a firing has started. He (deceased) wasn't around, we thought he went to toilet. We went to check, saw him lying in a pool of blood & contacted security personnel. He was brought to Hajin & later referred but he died: His brother pic.twitter.com/3vFYSspvCa
— ANI (@ANI) August 12, 2022
पिछले एक सप्ताह में प्रवासी मजदूरों पर यह दूसरा हमला है. पिछले सप्ताह बिहार के ही रहने वाले प्रवासी मजदूर मोहम्मद मुमताज की हत्या कर दी गई थी. आतंकियों ने पुलवामा जिले के गाडूरा गांव में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें मुमताज की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग जख्मी हो गए.