जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग - बिहार से आए प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या

प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज बिहार के मधेपुरा का रहने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज बिहार के मधेपुरा का रहने वाला था. अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रवासी मजदूर को बांदीपारो जिला के अजास इलाके में गोली मारी. गोली लगने के बाद मजदूर को जब अस्पताल ले जाया गया तो मृत घोषित कर दिया गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई कश्मीर पुलिस के हवाले से लिखा है, मध्य रात में आतंकवादियों ने बांदीपोरा में एक बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलीबारी की, हादसे में मजदूर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

मृतक के भाई के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने लिखा है, 'रात करीब 12.20 बजे मेरे भाई ने मुझे जगाया और कहा कि फायरिंग हो रही है. वह (मृतक) वहां नहीं था, हमें लगा कि वह टॉयलेट गया है. हम पता करने गए, तो देखा कि वह खून में लथपथ वहां पड़ा है. जिसके बाद हमने सुरक्षाकर्मियों से संपर्क किया. उसे हाजिन ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

पिछले एक सप्ताह में प्रवासी मजदूरों पर यह दूसरा हमला है. पिछले सप्ताह बिहार के ही रहने वाले प्रवासी मजदूर मोहम्मद मुमताज की हत्या कर दी गई थी. आतंकियों ने पुलवामा जिले के गाडूरा गांव में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें मुमताज की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग जख्मी हो गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article