सड़क पर पलटा बीयर से लदा ट्रक, लूटने के लिए मची होड़, चुटकियों में सब गायब

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. ट्रक में रखी अधिकांश बीयर की पेटियां गायब हो चुकी थीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक पलटने की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

महाराष्ट्र के एमआईडीसी क्षेत्र में एक बीयर से लदा ट्रक अचानक से सड़क पर पलट गया, जिसके कारण उसके अंदर रखी बीयर की पेटियां सड़क पर बिखर गई. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली, कुछ ही देर में ट्रक के पास भीड़ जुट गई. हालांकि इन लोगों ने ट्रक चालक और सह-चालक की मदद करने की जहग बीयर की पेटियां उठाकर ले जाने पर जोर दिया. जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में चालक और सह-चालक को मामूली चोटें आई हैं. घायल चालक और क्लीनर को अनदेखा कर लोगों ने बीयर चुराना शुरू कर दिया.

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. ट्रक में रखी अधिकांश बीयर की पेटियां गायब हो चुकी थीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ट्रक पलटने की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

यूपी में दो अलग-अलग हादसों में 5 की मौत

दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई.
इस हादसे में दो महिलाओं और उनके पतियों की जान चली गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्रपाल सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत किनौनी गेट के पास शाहपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में कपिल (30), उसकी पत्नी ममतेश (28) और रमेशो देवी (26) समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गएय उन्होंने बताया कि कपिल और ममतेश बाइक पर सवार थे, जबकि रमेशो देवी कार में थीं. घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सीओ ने बताया कि दूसरी घटना में एक ट्रक ने बलेंद्र (38) और उसकी पत्नी कामेश (34) समेत दो लोगों को कुचल दिया. घटना के वक्त वे जिले के मीरानपुर थाना अंतर्गत दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सिखेड़ा गांव में शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Sambhal में कल हुए Bulldozer Action के बाद आज भी अलर्ट, हर कोई में पुलिस तैनात | UP News | Juma
Topics mentioned in this article