समुद्र में एक और जहाज पर मिसाइल से हमला, लगी आग; इंडियन नेवी ने पहुंचाई मदद

इंडियन नेवी ने शनिवार को बताया कि अदन की खाड़ी में एमवी मार्लिन लुआंडा पर मिसाइल हमले की खबर के बाद नौसेना की तरफ से मदद पहुंचायी गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

समुद्र में जहाजों पर लगातार हमले हो रहे हैं. इस बीच इंडियन नेवी ने शनिवार को बताया कि अदन की खाड़ी में एमवी मार्लिन लुआंडा पर मिसाइल हमले की खबर के बाद नौसेना की तरफ से मदद पहुंचायी गयी है. यह एक व्यापारिक जहाज था जिस पर 22 भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक सवार हैं. आईएनएस विशाखापत्तनम (INS Visakhapatnam) को व्यापारिक जहाज मार्लिन लौंडा की तरफ से मदद मांगी गयी थी.

मिसाइल हमले के कारण जहाज में आग लग गयी है.  नौसेना ने बयान में कहा कि भारतीय नौसेना व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा और समुद्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति दृढ़ और प्रतिबद्ध है. 

गौरतलब है कि इजराइल-हमास संघर्ष के बीच हुती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर हमले तेज करने पर बढ़ती चिंताओं के बीच यह मिसाइल हमला हुआ है. एडमिरल आर हरि कुमार ने ऐसी समुद्री घटनाओं से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए हैं. 

अमेरिका आतंकवादी हूतियों को घोषित करेगा आतंकी संगठन

अमेरिका हूती को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करने की तैयारी में है. अमेरिका की तरफ़ से किए गए हमले और चेतावनी के बाद भी लाल सागर में हूती के हमले जारी हैं. इसलिए फिर इसे आतंकवादी संगठन की सूची में डाला जा रहा है.  हूती को SDGT (Specially Designate Global Terrorist) की लिस्ट से फरवरी 2021 में हटाया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में हूती को लिस्ट किया था. 

बाइडन प्रशासन ने 2021 फरवरी में हूती को इस लिस्ट से निकाला ताकि मानवीय त्रासदी की हालत से जूझ रहे यमन के लोगों के लिए ज़रूरी मदद सामग्री भेजी जा सके. लेकिन अब लाल सागर में हूती के लगातार हमलों की वजह से फिर से स्पेशियली डेजिनेट ग्लोबल टेरेरिस्ट की सूची में शामिल करने का फ़ैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article