चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कोचुवेली गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक सीट के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला लगभग 20 वर्षीय व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर था.
जीआरपी ने बताया कि व्यक्ति के दो रिश्तेदार गृहनगर ले जाने के लिए उसे इरोड से लेकर आए थे. उन्होंने व्यक्ति के व्यवहार से यात्रियों को परेशानी होने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसे जनरल डिब्बे में सीट के नीचे धकेल दिया. पुलिस ने कहा कि व्यक्ति चिल्ला न सके, इसके लिए उसकी गर्दन को भी कपड़े से बांध दिया गया था.
ये भी पढ़ें- मणिपुर में 2 हफ्ते की शांति के बाद फिर हिंसा, उखरुल जिले में 3 की मौत
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जब व्यक्ति ने संभवत: खुद को छुड़ाने के लिए संघर्ष किया होगा तो गला घुटने से उसकी मौत हो गई होगी.' सोलह अगस्त की रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर जब ट्रेन यहां सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो दोनों रिश्तेदारों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है. उसके साथ आए रामकुमार से की गई पूछताछ में पता चला कि मानसिक रूप से अस्थिर प्रकाश इस महीने पत्थर की एक खदान में काम करने के लिए इरोड गया था. लेकिन जब वह मानसिक रूप से अस्थिर दिखा तो ठेकेदार ने उसके परिजनों से उसे घर ले जाने को कहा.
ये भी पढ़ें- RJD के पूर्व MP प्रभुनाथ सिंह 1995 के दोहरे हत्याकांड में दोषी करार, SC ने पलटा पटना HC का फैसला
इसके बाद, वे इरोड में ट्रेन में सवार हुए. लेकिन उसकी स्वास्थ्य स्थिति से सहयात्रियों को परेशानी हुई जिसकी उन्होंने रामकुमार और उसके साथ आए एक किशोर से शिकायत की. पुलिस ने कहा कि ट्रेन के डिब्बे में प्रकाश की हरकतों को रोकने के लिए दो व्यक्तियों ने उसे कपड़े से बांधकर एक सीट के नीचे धकेल दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने रामकुमार और किशोर को हिरासत में ले लिया है.