कंझावला केस: लड़की को घसीटने के आरोपियों ने कुछ घंटे पहले ही दोस्‍त से मांगी थी कार- पुलिस

Delhi Woman Car Accident: पुलिस के मुताबिक, स्कूटी रेखा नाम की महिला के नाम थी, उसने ये स्कूटी 5 साल पहले बेच दी थी. स्कूटी की जांच के दौरान पता चला कि कंझावला के जोंटी गांव के पास एक लड़की की न्यूड डेड बॉडी मिली है. इसे लेकर वहां 3 पीसीआर कॉल हुई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कंझावला केस में पांचों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में स्कूटी सवार लड़की को कार से कई किलोमीटर घसीटे जाने के मामले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. सोमवार को लड़की का पोस्टमॉर्टम हुआ. वहीं, सभी पांच आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ वारदात को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले ही आरोपियों ने अपने एक दोस्त से कार ली थी. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल एविडेंस के आधार पर टाइमलाइन बनाई जाएगी. इसके लिए आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर लाया जाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और धाराएं जोड़ी जाएंगीं.

एफआईआर कॉपी के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार सुबह 5 बजे केस दर्ज किया. एक्सीडेंट का समय 1 जनवरी की सुबह 2 बजे से 4 बजे की बीच की है. मौके पर पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी और एक जूता मिला था. पुलिस के मुताबिक, स्कूटी रेखा नाम की महिला के नाम थी, उसने ये स्कूटी 5 साल पहले बेच दी थी. स्कूटी की जांच के दौरान पता चला कि कंझावला के जोंटी गांव के पास एक लड़की की न्यूड डेड बॉडी मिली है. इसे लेकर वहां 3 पीसीआर कॉल हुई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

पुलिस ने कार नंबर DLBCAY 6414 की जांच किया. ये कार लोकेश नाम के शख्स की थी. गाड़ी के मालिक लोकेश ने पुलिस को बताया कि गाड़ी उसके जीजा आशुतोष के पास है जो रोहिणी में रहते हैं. वहीं, पुलिस ने जब आशुतोष से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि कार उसके दोस्त दीपक खन्ना और अमित खन्ना 31 जनवरी की शाम 7 बजे ले गए थे. 1 जनवरी सुबह करीब 05:00 बजे एक्सीडेंटल हालत में छोड़ गए हैं. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, अमित और दीपक ने आशुतोष को बताया था कि उन्होंने शराब पी रखी थी. कृष्णा विहार में उन्होंने एक स्कूटी सवार लड़की को धक्का मार दिया था. वो इससे डर गए थे और कंझावला की तरफ भाग गए थे. दीपक ने पुलिस को बताया कि वह कार ड्राइव कर रहा था. मनोज मित्तल उसके बगल में बैठा था. जबकि, आरोपी मिथुन, कृषनन और अमित पीछे वाली सीट पर थे.

Advertisement

दीपक ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार लड़की को धक्का मारने के बाद उन्होंने पीछे नहीं देखा और डर के मारे तेजी से कार भगा रहे थे. कंझावला रोड पर जॉन्टी गांव में उन्होंने कार रोकी, तो गाड़ी के नीचे लड़की फंसी दिखाई दी. उन लोगों ने लड़की को कार से अलग किया और वहीं छोड़कर भाग गए. फिर आशुतोष के घर पर गाड़ी खड़ी करके अपने-अपने घर चले गए.

Advertisement

वहीं, सोमवार शाम गृह मंत्री अमित शाह ने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से फौरन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की महिला अफसर शालिनी सिंह कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने शालिनी सिंह से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर Arvind Kejriwal की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी
Topics mentioned in this article