Mehgaon Election Results 2023: जानें, मेहगांव (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

मेहगांव विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 255008 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 61560 ने कांग्रेस उम्मीदवार ओ.पी.एस. भदौरिया को वोट देकर जिताया था, जबकि 35746 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला 25814 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के चम्बल क्षेत्र में मौजूद है भिंड जिला, जहां बसा है मेहगांव विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 255008 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ओ.पी.एस. भदौरिया को 61560 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार राकेश शुक्ला को 35746 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 25814 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मेहगांव विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 29733 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ओ.पी.एस. भदौरिया को 28460 वोट मिल पाए थे, और वह 1273 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राकेश शुक्ला को कुल 33634 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि आरएसएमडी प्रत्याशी राय सिंह भदौरिया (बाबा) दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 28290 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 5344 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Rule Change from 1 July | Weather Update | Kolkata Rape Case | Raja Raghuvanshi Case
Topics mentioned in this article