मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक अगले महीने रिटायर होने जा रहे हैं लेकिन इस बात की अटकलें तेज हैं कि क्या वो रिटायर होने के बाद जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होंगे? और क्या सत्यपाल मलिक 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे?
NDTV से खास बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया है कि वो राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने नहीं जा रहे हैं. मलिक ने कहा, "मैं राष्ट्रीय लोकदल में नहीं शामिल हो रहा हूं. मैं चुनावी राजनीति भी नहीं करूंगा लेकिन मैं शामली में किसानों की रैली में जा रहा हूं. वहां जयंत चौधरी भी रैली में शामिल हो रहे हैं. ये राजनैतिक रैली नहीं है."
सत्यपाल मलिक का दावा- संकेत मिले थे कि केंद्र के खिलाफ बोलना बंद करो, उपराष्ट्रपति बना देंगे
गवर्नर ने कहा, "मैं किसानों की आवाज़ उठाने जा रहा हूं. बीजेपी ने किसानों को धोखा दिया. मेरी बीजेपी से खुली लड़ाई है. मैं 2024 में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन फिलहाल नहीं करूंगा."
'अग्निपथ पर पुनर्विचार करे सरकार, युवा तीन साल में लौटे तो ब्याह नहीं होगा' : गवर्नर सत्यपाल मलिक
मलिक ने कहा कि वो किस दल का समर्थन करेंगे, अभी तक ये तय नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा, "मैं रिटायरमेंट के बाद कश्मीर पर किताब लिखूंगा." उन्होंने कहा कि बहुत सी बाते हैं जो गवर्नर रहते नहीं बोल सकता.
बता दें कि इससे पहले भी सत्यपाल मलिक केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ बोल चुके हैं. इसी महीने उन्होंने कहा था कि उन्हें संकेत दिए गए थे कि अगर केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना बंद कर देंगे तो उन्हें उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा. उससे पहले उन्होंने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था और कहा था कि युवा तीन साल में ही रिटायर हो गए तो उनका ब्याह भी नहीं होगा. उससे पहले उन्होंने पीएम मोदी को कथित तौर पर घमंडी भी कहा था.
वीडियो: 'घमंड में थे PM, मिलते ही 5 मिनट में हो गया झगड़ा' : किसानों के मुद्दे पर बोले गवर्नर सत्यपाल मलिक