Video : जब क्रिसमस कैरोल गाने के लिए साथ आए मेघालय CM और विपक्ष के नेता, सुरों से बांधा समां

कार्यक्रम में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ( Chief Minister Conrad Sangma), विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा (former Chief Minister Mukul Sangma), विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह सहित अन्य नेता  शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्रिसमस से पहले सीएम और विपक्ष के नेताओं ने गाया कैरोल
नई दिल्ली:

पहाड़ी राज्य मेघालय में क्रिसमस से पहले एक कार्यक्रम हुआ, जहां सत्ताधारी दल और विपक्ष के नेता आपसी मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर आए. यहां मौजूद सभी नेताओं ने कैरोल ( क्रिसमस गीत) गाया और माहौल को खुशनुमा बना दिया.  इस कार्यक्रम में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ( Chief Minister Conrad Sangma), विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा (former Chief Minister Mukul Sangma), विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह  और वरिष्ठ विधायक चार्ल्स पिंगरोप सहित अन्य नेता  शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, '' क्रिसमस से पहले आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधानसभा अध्यक्ष, माननीय नेता प्रतिपक्ष और माननीय विधायकों के साथ ही हमारे सहयोगियों के साथ क्रिसमस कैरोल गाया.  मेघालय सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता है. 

तृणमूल कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के बचे सत्र के लिए निलंबित किया गया

मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि एक खुली जगह पर आयोजित कार्यक्रम में नेता कैरोल गा रहे हैं. साथ ही वहां मौजूद कई नेता गाते हुए तालियां बजा रहे हैं.  

बता दें कि कॉनराड संगमा ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक कार्यक्रम में गाना गाकर सभी को सरप्राइज्ड कर दिया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की थी. 

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान