शादी समारोह के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन एक वीडियो ने हर किसी को चौंका दिया है. इस शादी में पैसा पानी की तरह बहाया गया है. मुस्लिम परिवार की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे को ढाई करोड़ रुपये का कैश दिया गया है. वहीं जूता चुराई की रस्म के लिए दूल्हे की साली को 11 लाख रुपये, निकाह पढ़वाने वाले को 11 लाख रुपये और मस्जिद के लिए 8 लाख रुपये का दान दिया गया है. दुल्हन पक्ष ने सूटकेस में भर-भरकर रुपये दिए हैं.
शाही शादी का वायरल वीडियो मेरठ में एनएच-58 पर स्थित किसी रिसॉर्ट का बताया जा रहा है. शादी के दौरान यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें पैसे का लेनदेन किया जा रहा है. इस दौरान बहुत से लोग उन्हें चारों ओर से घेरकर खड़े हैं.
गाड़ी के 75 लाख रुपये का ऐलान
वीडियो में एक व्यक्ति ऐलान करता है, "मय गाड़ी के 2 करोड़ 56 लाख रुपए हैं, जिसमें 75 लाख गाड़ी के हैं, जैसे मेरठ में हैं वैसे ही हैं, गिनना चाहें तो गिन लें."
इसके बाद दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे पक्ष के लोगों को कुछ सूटकेस दिए जाते हैं. माना जा रहा है कि यह सूटकेस नोटों से भरे हैं.
गाजियाबाद की मस्जिद को 8 लाख
अब दूल्हे पक्ष के लोग 500-500 रुपये के नोट के बंडल निकालते हैं. ऐसा लगता है कि एक बंडल में 500 के नोट की 10 गड्डी है यानी हर बंडल 5 लाख रुपये का है. इनमें से 8 लाख रुपये निकालकर दुल्हन पक्ष को दिए जाते हैं और ऐलान किया जाता है कि यह 8 लाख रुपये गाजियाबाद की मस्जिद को दान कर दिए गए हैं. इस ऐलान से लगता है कि दुल्हन पक्ष गाजियाबाद का निवासी है.
इसके बाद दूल्हे पक्ष की तरफ से 11 लाख रुपए निकाह पढ़ाने वाले के नाम और 11 लाख रुपये जूता चुराई की रस्म के लिए दिए जाते हैं.
वीडियो बना रहे शख्स को रोका
वीडियो देखने के बाद यह साफ है कि लोग नहीं चाहते थे कि इस मौके को कोई अपने कैमरे में रिकॉर्ड करे. हालांकि किसी शख्स ने चुपके से वीडियो बना लिया. आखिर में वीडियो बना रहा शख्स एक व्यक्ति की नजरों में आ जाता है, जो वीडियो बंद करने के लिए कहता है.
अभी तक इस शादी से जुड़े दोनों पक्षों ने मीडिया से दूरी बना रखी है. हालांकि यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. महंगाई के दौर में ऐसी शाही शादी के वीडियो को लोग न सिर्फ दिलचस्पी से देख रहे हैं, बल्कि जमकर वायरल कर रहे हैं.