मेरठ में पति का मर्डर कर जेल पहुंची मुस्कान है प्रेग्नेंट, बच्चे को लेकर सौरभ के परिवार ने कही ये बात

मेरठ की जेल में मुस्कान प्रेग्नेंट है, इस पर सौरभ के परिवार का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि ये बच्चा अगर सौरभ का हुआ तो वे जरूर अपनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुस्कान जेल में है गर्भवती...

Meerut murder case: मेरठ में पति सौरभ राजपूत की हत्या करके शरीर के टुकड़ों को ड्रम में भरने के आरोप में जेल में बंद मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है,जो पॉजिटिव आया है. मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिलने के बाद सौरभ के परिजनों ने साफ-साफ कह दिया है कि बच्चा सौरभ का हुआ तभी वे अपनाएंगे, अन्यथा नहीं. बता दें कि सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान और उसका प्रेमी इन दिनों मेरठ जेल में बंद है और जेल के अंदर से लगातार इनसे जुड़ी खबरें आती रहती हैं.

मुस्कान का प्रग्नेंसी टेस्ट आया पॉजिटिव

मेरठ जेल के सीएमओ अशोक कटारिया ने दो दिन पहले बताया कि मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है, क्योंकि जेल में महिला चिकित्सक नहीं है तो बाहर से गायनेकोलॉजिस्ट लेडी डॉक्टर अरेंज किया गया है, जिसने मुस्कान को दवा और सलाह दी है कि इस हालत में कैसे रहना है.

सौरभ के परिवार का रिएक्शन

अखबारों के माध्यम से मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की जानकारी सौरभ राजपूत के परिजनों को मिली, तो उन्होंने साफ कहा कि वक्त आने पर डीएनए टेस्ट की मदद से पता लगवाया जाएगा कि मुस्कान के गर्भ में पलने वाला बच्चा सौरभ का है या नहीं. यदि ये बच्चा सौरभ का हुआ तो इसे पालने में कोई हर्ज नहीं होगा.

Advertisement

सौरभ के भाई ने कही ये बात

सौरभ के भाई बबलू ने कहा कि  अगर बच्चा सौरभ का हुआ तो हम लेंगे, यदि नहीं हुआ तो नहीं लेंगे. इसका पता डीएनए टेस्ट से करवाएंगे. पुलिस से मदद लेंगे. वैसे बबलू ने ये भी कहा कि हमें लगता नहीं है कि ये सौरभ का ही है, क्योंकि सौरभ को आए 6 दिन ही हुए थे. इसके बाद मर्डर करके मुस्कान और साहिल हनीमून के लिए चले गए थे. 

Advertisement

सौरभ-मुस्कान की छह साल की बेटी रहती है नाना-नानी के साथ

बता दें कि सौरभ और मुस्कान की पहले से ही एक छह साल की बेटी है. इसी बेटी के जन्मदिन में शामिल होने के लिए सौरभ लंदन से भारत आया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. फिलहाल सौरभ और मुस्कान की बेटी अपने नाना-नानी के साथ रहती है. सौरभ के परिवार के लोग इस 6 साल की बच्ची को भी पालने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन अभी केस और हालात सहज नहीं हैं, इसलिए ये मामला अभी अटका हुआ है, लेकिन दूसरी तरफ जेल में बंद मुस्कान के गर्भ में पलने वाले बच्चे के जन्म से पहले ही कानूनी दांवपेंच फंसना शुरू हो चुका है. 

Advertisement

मेरठ मर्डर केस के बारे में जानें

बता दें कि मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली मुस्कान पर आरोप है कि उसने 3 मार्च को प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या की. दोनों ने सौरभ की चाकू से हत्या करके शव के टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में सील कर दिए. इसके बाद दोनों घूमने हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर निकल गए.18 मार्च को मुस्कान और साहिल की गिरफ्तारी के बाद केस में खुलासा हुआ. दोनों आरोपी फिलहाल मेरठ जेल में हैं. मुस्कान जेल में सिलाई का काम करती है तो साहिल खेती बाड़ी का काम करता है. नशा मुक्ति केंद्र की मदद से दोनों नशे की आदत से मुक्ति दिलाने का काम भी जेल में किया जा  रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: अपनी आवाम को मरवाने को तैयार Maulana Asim Munir, India ने खोला कच्चा चिट्ठा!