- पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान तिब्बत के दर्चिन में घोड़े से गिरकर घायल हुईं थीं.
- मीनाक्षी लेखी की कमर में गंभीर चोट के कारण उन्होंने यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा.
- आईटीबीपी, एएबी और एनडीआरएफ के जवानों ने वाश आउट क्षेत्र से मीनाक्षी लेखी को सुरक्षित धारचूला पहुंचाया.
पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी को सड़क मार्ग से धारचूला लाया गया है. कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दर्चिन में घोड़े से गिरने से घायल हो गई थीं. मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल मैं शामिल थीं. मीनाक्षी लेखी की कमर में गंभीर चोट आने के चलते यात्रा बीच में छोड़ भारत लौटी हैं.
कैलाश मानसरोवर सड़क पेलसीती झरने के पास वाश आउट होने से आईटीबीपी, एएबी और एनडीआरएफ के जवानों के द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर धारचूला लाया गया है. मीनाक्षी लेखी देर रात 11 बजे धारचूला पहुंचीं. वह इस समय के एम वी एन के गेस्ट हाउस में रुकी हैं.
धाराचूला में मेडिकल टीम ने मीनाक्षी लेखी की स्वास्थ्य की जांच की. बता दें कि धारचूला में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से रेस्क्यू करने में दिक्कतें आईं. आज मीनाक्षी लेखी को हेलीकॉप्टर से धारचूला से ऋषिकेश एम्स भेजा जाएगा