यूक्रेन में मारे गए मेडिकल छात्र का शव सोमवार को पहुंचेगा बेंगलुरु

खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र खाना खरीदने के लिए कतार में खड़ा था. तभी वह यूक्रेन के खारकीव में रूसी गोलाबारी में मारा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
21 वर्षीय नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले का रहने वाला था.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि यूक्रेन में एक मार्च को गोलाबारी में मारे गए नवीन एसजी का शव सोमवार को यहां लाया जाएगा न कि रविवार को, जैसा कि पहले कहा गया था. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''यूक्रेन में हाल ही में रूसी गोलाबारी में मारे गए नवीन ज्ञानगौड़ा का पार्थिव शरीर सोमवार को तड़के तीन बजे बेंगलुरु लाया जाएगा.''

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा था कि शव रविवार को लाया जाएगा. उनके करीबी अधिकारियों ने कहा कि शव लाने को लेकर भ्रम की स्थिति थी.

बोम्मई के एक करीबी ने बताया, ''अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि शव सोमवार को लाया जाएगा न कि रविवार को, जैसा कि पहले कहा गया था.'' 

खारकीव शहर में मेडिकल के चौथे वर्ष के छात्र नवीन की उस समय मौत हो गई थी जब वह खाने-पीने का सामान और पैसे लेने के लिए बंकर से निकला था. कर्नाटक में हावेरी के रानेबेन्नूर तालुक के चालगेरी गांव का 22 वर्षीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा का दूसरा पुत्र था. ज्ञानगौड़ा अपने बेटे के शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाने की मांग कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानियों को दिए गए सारे वीजा किए रद्द | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article