MCD Election: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया नामांकन का आंकड़ा, 2585 नामांकन हुए प्राप्त

एमसीडी चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नामांकन खत्म होने के एक दिन बाद आंकड़ें जारी कर दिए गए हैं. आयोग को 2021 उम्मीदवारों के 2585 नामांकन हुए प्राप्त हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

एमसीडी चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नामांकन खत्म होने के एक दिन बाद आंकड़ें जारी कर दिए गए हैं. आयोग को 2021 उम्मीदवारों के 2585 नामांकन हुए प्राप्त हैं. बीजेपी के 423, कांग्रेस के 334 और आम आदमी पार्टी के 492 नामांकन प्राप्त हुए हैं.507 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा है. 2017 में 2516 उम्मीदवार मैदान में थे हालांकि उस समय कुल वार्ड 272 थे और इस बार 250 हो गए हैं. 19 नवंबर नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है, लिहाजा उसी दिन साफ होगा कि एमसीडी चुनावो में कितने उम्मीदवार मैदान में होंगे.

गौरतलब है कि नगर निकाय पर भाजपा का वर्ष 2007 से कब्जा है. बीजेपी दिल्ली के नगर निगमों का एकीकरण किए जाने तक दिल्ली में तीन नगर निगमों में 15 साल तक सत्तारूढ़ रही. साल 2017 के पिछले चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को हराकर 272 वार्डों में से 181 में जीत हासिल की थी. 'आप' केवल 48 वार्ड और कांग्रेस 30 वार्ड जीतने में सफल रही थी. 

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को अपने 18 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. जबकि पार्टी ने शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Delhi: नबी करीम के कुर्सी कारखाने में लगी आग, 44 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर
Topics mentioned in this article